UP : 'किसी के साथ नहीं होनी चाहिए नाइंसाफी', मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अफसरों को निर्देश

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए, संवेदनशील व्यवहार अपनाकर हर पीड़ित की मदद की जानी चाहिए।
 | 
YOGI
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिया है कि किसी की जमीन पर कब्जा करने वालों, कमजोरों को उजाड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा न जाए, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, सरकार किसी के साथ भी अन्याय करेगी। ऐसा न होने देने और हर व्यक्ति के जीवन में खुशियां लाने का संकल्प लिया गया है।READ ALSO:-इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदारों को लौटानी पड़ सकती है सब्सिडी की रकम, SMEV ने सरकार से कहा- वाहन सब्सिडी ग्राहकों से भी वसूली जाए

 

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 400 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि उनके कार्यकाल में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

 


इस दौरान कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी ने आश्वासन दिया कि इलाज के लिए सरकार पूरी मदद करेगी। अधिकारियों को इलाज से संबंधित एस्टीमेट की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर सरकार को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। 

 monika

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ निपटाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए, संवेदनशील व्यवहार अपनाकर हर पीड़ित की मदद की जानी चाहिए।
whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।