UP : 'किसी के साथ नहीं होनी चाहिए नाइंसाफी', मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अफसरों को निर्देश
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए, संवेदनशील व्यवहार अपनाकर हर पीड़ित की मदद की जानी चाहिए।
Jul 31, 2023, 12:13 IST
| 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिया है कि किसी की जमीन पर कब्जा करने वालों, कमजोरों को उजाड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा न जाए, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, सरकार किसी के साथ भी अन्याय करेगी। ऐसा न होने देने और हर व्यक्ति के जीवन में खुशियां लाने का संकल्प लिया गया है।READ ALSO:-इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदारों को लौटानी पड़ सकती है सब्सिडी की रकम, SMEV ने सरकार से कहा- वाहन सब्सिडी ग्राहकों से भी वसूली जाए
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करीब 400 लोगों से मुलाकात की। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि उनके कार्यकाल में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath holds 'Janata Darshan' in Gorakhpur. pic.twitter.com/7mLWrKEIhb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 31, 2023
इस दौरान कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी ने आश्वासन दिया कि इलाज के लिए सरकार पूरी मदद करेगी। अधिकारियों को इलाज से संबंधित एस्टीमेट की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर सरकार को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व और पुलिस से जुड़े मामलों को पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ निपटाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए, संवेदनशील व्यवहार अपनाकर हर पीड़ित की मदद की जानी चाहिए।
