हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में खौफनाक धमकी: 'बम से उड़ा दूंगा घर', प्लॉट विवाद में हिंदू परिवार दहशत में, Video वायरल!
प्लॉट विवाद में हिंदू परिवार को धमकाने का था आरोप, CCTV फुटेज बनी पुलिस का हथियार
Updated: May 28, 2025, 15:14 IST
|

हापुड़, [28/05/2025]: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक हिंदू परिवार को 'बम से उड़ाने' और 'जान से मारने' की सनसनीखेज धमकी देने वाले आरोपी मारूफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में प्लॉट विवाद को लेकर यह धमकी दी गई थी, जिसके बाद पीड़ित परिवार दहशत में था। पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा।READ ALSO:-मेरठ: 'वर्दी वाले ठगों' का आतंक! सर्राफ को चेकिंग के नाम पर लूटा, लाखों का सोना और नकदी उड़ा ले गए
क्या था पूरा मामला और कैसे हुई गिरफ्तारी?
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के इंद्रानगर में रहने वाले धीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया था कि उनके साले के प्लॉट को लेकर बदरखा क्षेत्र के मारूफ पुत्र इरशाद ने उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने और घर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। धीरेंद्र सिंह के अनुसार, मारूफ ने खुलेआम कहा था, "मेरा नाम मारूफ है और बाप का नाम इरशाद है...तेरे घर को बम से उड़ा दूंगा...बाहर निकलेगा, तो जान से मार दूंगा...!" यह पूरी धमकी धीरेंद्र सिंह के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रान्तर्गत एक युवक द्वारा एक परिवार को बम से उडाने की धमकी दी गयी थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर उक्त युवक को हिरासत में लिया गया है एवं अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
— HAPUR POLICE (@hapurpolice) May 28, 2025
इस संबंध में सीओ गढ़ की बाइट..! pic.twitter.com/HbULrlm9v5
मामले की गंभीरता को देखते हुए गढ़ कोतवाली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी मारूफ को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं कई मामले
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपी मारूफ पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। उस पर गुंडागर्दी, धमकी देने और इलाके में डर का माहौल बनाने के आरोप हैं। कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इस तरह की गैरकानूनी हरकतें करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
मारूफ की गिरफ्तारी के बाद गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के लोगों ने बड़ी राहत महसूस की है और पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
