हापुड़ में खौफनाक हादसा: जन्मदिन मना रहे युवक को बेकाबू कार ने रौंदा, गर्लफ्रेंड की गोद में तड़प-तड़प कर तोड़ा दम!

 राजा जी ढाबे पर बैठा था प्रेमी जोड़ा, तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ढाबे में घुसी, मौत का लाइव मंज़र देख रो पड़ी पूरी भीड़, CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली घटना
 | 
HAPUR
हापुड़, उत्तर प्रदेश: प्यार और जश्न का एक शाम अचानक मौत के तांडव में बदल गई. हापुड़ में गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मना रहे एक युवक को तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई. यह दिल दहला देने वाली वारदात सोमवार रात करीब 11 बजे NH-9 पर स्थित राजा जी ढाबे पर हुई. इस भयावह घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जो उस रात के खूनी मंजर को बयां कर रहा है.Read also:-धामपुर के ढाबे में चिकन में निकला मरा हुआ कॉकरोच, ग्राहक ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा बवाल!

 

जन्मदिन का 'सरप्राइज' बन गया मौत का बुलावा
बुलंदशहर के फतेहपुर गांव निवासी अजीत पाल (28), जो दिल्ली जल बोर्ड में संविदा कर्मचारी थे, अपनी हापुड़ निवासी गर्लफ्रेंड आकांक्षा (26) के जन्मदिन पर उसे 'सरप्राइज' देने हापुड़ आए थे. दोनों सोमवार रात 11 बजे बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के NH-9 के किनारे राजा जी ढाबे में पहुंचे. दोनों ढाबे के अंदर बैठकर बातचीत कर ही रहे थे कि तभी अचानक एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार सीधे ढाबे के अंदर घुस गई. यह सब इतनी तेजी से हुआ कि अजीत को अपनी कुर्सी से उठकर भागने तक का मौका नहीं मिला और कार ने उसे रौंद दिया.
प्रेमिका की गोद में तोड़ा दम, चीखती रही 'कोई तो बचा लो!'
कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि अजीत करीब 10 फीट दूर जा गिरा. उसके सिर में गंभीर चोट लगी और खून बहने लगा. आकांक्षा दौड़कर अजीत के पास पहुंची और उसका सिर अपनी गोद में रखकर "कोई तो बचा लो!" कहकर चीखती रही. ढाबे में मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक अजीत की मौत हो चुकी थी. इस हादसे में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. प्रेमिका आकांक्षा का रो-रोकर बुरा हाल है, वह बार-बार यही कहती रही, "अगर कुछ देर बाद आए होते, तो हम लोगों के साथ ऐसा न होता."
ढाबा मालिक का बयान: 'कुछ देर और पहले आते तो हम भी चपेट में होते'
प्रत्यक्षदर्शी ढाबा मालिक ने बताया कि अजीत और आकांक्षा कुछ देर पहले ही अंदर आए थे. उन्होंने कहा, "अगर हादसा कुछ देर पहले होता तो हम भी चपेट में आ सकते थे." ढाबा मालिक ने आगे बताया कि स्विफ्ट कार की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से भी अधिक थी. एक और खौफनाक बात यह रही कि कार की बोनट पर एक युवक भी लटका हुआ था, जो ढाबे के अंदर तक चला गया और तब तक लटका रहा जब तक कार दीवार से भिड़कर रुक नहीं गई.

 OMEGA

CCTV से होगी ड्राइवर की पहचान, पुलिस जुटी तलाश में
हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. अजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, जिससे फरार कार ड्राइवर की पहचान कर उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है. यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार ड्राइविंग के खतरों पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।