UP : साबुन से लेकर नमक और सैनेटरी पैड व अन्य घरेलू सामान तक, अब राशन डीलरों से मिलेंगे ये 40 घरेलू सामान

गांवों में राशन डीलर की दुकान पर अब राशन कार्ड धारकों को 40 ज़रूरी घरेलू सामान मिलेंगे। सैनिटरी पैड से लेकर साबुन-नमक तक, महिलाओं की ज़रूरत का हर सामान अब गांव में ही मिलेगा। इस पहल से ग्रामीणों को बड़ी सुविधा मिलेगी और राशन डीलरों की आय भी बढ़ेगी। पढ़िए उन 40 सामानों की सूची।
 | 
RASHAN
अब हर गांव में लोगों को घर का जरूरी सामान मिल सकेगा। सरकार ने हर गांव में राशन डीलर की दुकान पर सामान बेचने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। सरकार ने तीन जनवरी को 40 घरेलू सामान बेचने का शासनादेश जारी किया है। इनमें से ज्यादातर सामान महिलाओं की जरूरत के हैं। उन्हें गांव में ही सौंदर्य प्रसाधन से लेकर सेनेटरी पैड तक सब कुछ मिल जाएगा।READ ALSO:-अब मेरठ और सोनीपत से आगरा जाना होगा आसान, यमुना एक्सप्रेसवे-केएमपी एक्सप्रेसवे का होगा मर्जर

 

आपूर्ति विभाग की नई रणनीति से डीलरों पर नजर रहेगी। दुकानदार को इन सामानों की रेट लिस्ट भी लगानी होगी। ऐसे में राशन डीलरों की आय में भी इजाफा होगा। अभी तक वे कम आय की शिकायत करते थे। आपूर्ति विभाग की नई रणनीति से डीलरों के लिए राशन में हेराफेरी करना आसान नहीं होगा। 

 

सरकारी राशन की दुकानों पर ग्रामीणों को राशन बांटा जाता है। यहां सरकार की ओर से वितरण के लिए उपलब्ध गेहूं, चावल, बाजरा और मक्का आदि निर्धारित दरों पर ग्रामीणों को दिया जाता है। वहीं, खाद्य तेल, नमक और दाल आदि की आपूर्ति भी समय-समय पर होती रहती है।

 

ग्रामीणों की जरूरत की करीब 40 वस्तुएं बिकेंगी
अभी तक राशन डीलरों की शिकायत रहती थी कि उन्हें उनकी जरूरत और खर्च के हिसाब से आमदनी नहीं हो रही है। वहीं, ग्रामीणों की शिकायत रहती थी कि दुकानें ज्यादातर बंद रहती हैं। अब सरकार ने इन दोनों समस्याओं का समाधान खोज लिया है।

 SONU

इसके लिए सरकारी राशन की दुकानों को ग्रामीणों की सामान्य जरूरतों की दुकानों में बदला जा रहा है। इन दुकानों पर ग्रामीणों की जरूरत की करीब 40 वस्तुएं भी बिक सकेंगी। ऐसे में ग्रामीणों को अब गांव में ही उनकी जरूरत का सामान मिल जाएगा।

 

साथ ही, दुकानदार अपनी बिक्री के लिए लगातार दुकानें खोलेंगे, जिससे राशन का वितरण भी जारी रहेगा। साथ ही, इन अतिरिक्त सामानों की बिक्री से दुकानदारों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।

 

सामान की टैगिंग नहीं की जा सकेगी
सरकारी आदेश में साफ कर दिया गया है कि दुकानदार किसी भी उपभोक्ता को जबरदस्ती सामान नहीं दे सकेंगे। वे राशन के साथ सामान लेने की शर्त भी नहीं रख सकेंगे। उपभोक्ता को जो सामान चाहिए, उसे निर्धारित दर पर दिया जाएगा। यदि सामान पर टैगिंग की शिकायत मिली तो राशन डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।-डॉ. सीमा सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।