हरदोई में 'बेटी का गुस्सा': पिता को धक्का देने पर पेट्रोल पंपकर्मी पर तानी रिवॉल्वर, बोली- 'इतनी गोली मारूंगी कि घरवाले पहचान नहीं पाएंगे!'

 CNG भरवाने को लेकर विवाद, Video Viral होने के बाद सपा नेता की बेटी और परिवार पर FIR, लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त
 | 
HARDOI
हरदोई में गुस्से और आक्रामकता का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक बेटी ने अपने पिता को मामूली धक्का लगने पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी पर रिवॉल्वर तान दी। इस घटना ने सबको हक्का-बक्का कर दिया। बेटी ने सीधे धमकी दी, "इतनी गोली मारूंगी कि परिवार वाले पहचान नहीं पाएंगे!" यह पूरा ड्रामा पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, और सोमवार को इसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।READ ALSO:-💥तेहरान में धमाका LIVE! इजराइल ने ईरान की सरकारी मीडिया पर बोला हमला, न्यूज स्टूडियो में मचा कोहराम, लाइव शो छोड़कर भागी एंकर

 

चंद मिनटों का विवाद और रिवॉल्वर का खेल
यह घटना रविवार शाम बिलग्राम थाना क्षेत्र के सांडी रोड स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HP) पेट्रोल पंप पर हुई। शाहाबाद थाना के मोहल्ला गिगयानी निवासी एहसान खान (60), जो कि सपा के प्रदेश सचिव रह चुके हैं और टाइल्स का व्यवसाय करते हैं, अपनी पत्नी हुसनबानो और बेटी अरीबा (जो NEET की परीक्षा दे चुकी है) के साथ कानपुर जा रहे थे। शाम करीब 7 बजे, वे अपनी गाड़ी में CNG भरवाने के लिए रुके।

 

पेट्रोल पंपकर्मी रजनीश ने सुरक्षा नियमों का हवाला देते हुए कार में बैठी अरीबा को बाहर निकलने के लिए कहा, क्योंकि CNG भरते समय गाड़ी में सवारी का रहना खतरनाक होता है। लेकिन पिता एहसान खान इस बात पर अड़ गए कि बेटी कार से नहीं उतरेगी। बस, यहीं से विवाद शुरू हो गया, जो देखते ही देखते भड़क उठा।

 


'पापा को हाथ लगाया तो...' बेटी का 'तांडव' CCTV में कैद
बहस इतनी बढ़ गई कि अरीबा भी कार से उतरकर आ गई। जब पंपकर्मी रजनीश ने गुस्से में एहसान खान को धक्का दे दिया, तो अरीबा का पारा चढ़ गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि पिता को धक्का लगते ही अरीबा दौड़कर कार की तरफ गई, और वहां आगे की सीट पर रखी अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल लाई।

 

उसने बिना एक पल भी सोचे, पंपकर्मी रजनीश के सीने पर रिवॉल्वर तान दी और गुस्से से लाल होकर धमकाते हुए कहा, "तुम्हारी हिम्मत कैसे हो गई पापा को हाथ लगाने की! इतनी गोली मारूंगी कि तुम्हारे घरवाले पहचान नहीं पाएंगे।" पेट्रोल पंप पर मौजूद लोग यह देख कर सहम गए। खुद पिता एहसान खान भी बेटी के हाथ में रिवॉल्वर देखकर घबरा गए और उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन अरीबा तब तक रजनीश को धक्का दे चुकी थी।

 

पुलिस की कार्रवाई: रिवल्वर जब्त, परिवार पर शिकंजा
रजनीश, रिवॉल्वर देखकर डरकर पीछे हट गया। मामला बिगड़ता देख, पास खड़े अन्य कर्मचारियों और खुद एहसान खान ने बीच-बचाव किया और अरीबा को रजनीश से दूर किया। इसके बाद एहसान खान अपने परिवार के साथ तुरंत वहां से निकल गए।

 OMEGA

पेट्रोल पंप मैनेजर अभय त्रिपाठी ने घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि सेल्समैन ने केवल सुरक्षा नियमों का पालन करने को कहा था। पुलिस ने पीड़ित पंपकर्मी रजनीश की शिकायत पर एहसान खान, उनकी पत्नी हुसनबानो और बेटी अरीबा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही, एहसान खान की लाइसेंसी रिवॉल्वर को भी सीज कर दिया गया है

 

यह घटना एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ती आक्रामकता और लाइसेंस वाले हथियारों के संभावित दुरुपयोग पर गंभीर सवाल खड़े करती है। क्या लोग छोटी-मोटी बातों पर आपा खोकर कानून हाथ में लेने से बाज आएंगे?
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।