उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले: 24 घंटे में 19 नए केस, लखनऊ में 6 संक्रमित मिले
नए स्ट्रेन की आशंका? सिविल अस्पताल के डॉक्टर, बुजुर्ग कारोबारी समेत 19 नए मरीज; क्या फिर लगेगा मास्क?
Updated: Jun 19, 2025, 13:39 IST
|

लखनऊ, उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर चिंता बढ़ा रहा है। प्रदेश में सक्रिय कोविड-19 मरीजों की संख्या 257 तक पहुंच गई है, जो लगातार बढ़ोत्तरी का संकेत है। बीते 24 घंटों में राज्यभर से 19 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से 6 अकेले राजधानी लखनऊ से हैं, जो इस समय कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता दिख रहा है।READ ALSO:-मेरठ में 'लव जिहाद' का मामला: रोहित बनकर नदीम ने की शादी, सच सामने आते ही मारपीट और जबरन 'तलाक'! पुलिस ने दो को दबोचा
लखनऊ बना नया केंद्र: इस सीज़न में 44 केस दर्ज
बुधवार को जारी हुई कोविड रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ में दो बुजुर्गों सहित कुल छह नए संक्रमित मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसी के साथ, लखनऊ में इस सीजन में कोरोना संक्रमण के कुल 44 केस सामने आ चुके हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है।
संक्रमण की चपेट में डॉक्टर, व्यवसायी और बुजुर्ग
लखनऊ में सामने आए नए मामलों में समाज के विभिन्न तबकों के लोग शामिल हैं, जो संक्रमण के बढ़ते दायरे को दर्शाते हैं:
-
श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के 27 वर्षीय एक युवा डॉक्टर की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें पिछले तीन दिनों से जुकाम और बुखार के लक्षण थे, जिसके बाद जांच करवाई गई। फिलहाल, उनका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। यह दर्शाता है कि स्वास्थ्यकर्मी भी इससे अछूते नहीं हैं।
-
हजरतगंज स्थित रेमंड शोरूम के 75 वर्षीय मालिक भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, वह हाल ही में एक अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। उन्हें 15 जून से जुकाम और बुखार की शिकायत थी और अब वे होम आइसोलेशन में हैं।
-
आशियाना के 81 वर्षीय एक बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। खास बात यह है कि उनकी कोई हालिया ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। 15 दिनों से बीमार होने के बाद हुई जांच में पहले उन्हें टाइफाइड बताया गया, लेकिन अब उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उनका इलाज भी घर पर ही चल रहा है।
इन आंकड़ों ने एक बार फिर लोगों को सावधानी बरतने और भीड़भाड़ वाली जगहों पर सतर्क रहने की याद दिलाई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ आने वाले दिनों में और भी मामले बढ़ने की आशंका जता रहे हैं, जिसके मद्देनजर सरकार आवश्यक कदम उठाने की तैयारी में है।
