बच्चों की छुट्टियां खत्म: उत्तर प्रदेश में आज से मेरठ समेत यहां-यहॉँ खुले स्कूल, इन 10 जिलों में आज भी छुट्टी

उत्तर प्रदेश के स्कूलों की 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक की छुट्टियां खत्म हो गई हैं। आज से कई जिलों में स्कूल खुल गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से घोषित छुट्टियां 14 जनवरी को खत्म हो गईं। सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कक्षाएं लगेंगी।
 | 
CM UP SCHOOL
उत्तर प्रदेश के स्कूलों की 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक की छुट्टियां खत्म हो गई हैं। आज से कई जिलों में स्कूल खुलने जा रहे हैं। हालांकि, 10 जिलों में आज भी छुट्टी रहेगी। इस संबंध में डीएम की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।READ ALSO:-UP : महाकुंभ 2025 में छाने वाली ‘खूबसूरत साध्वी’ ने लड़कों को दिया लड़की पटाने का मंत्र, KRK ने भी शेयर किया पोस्ट

 

लखनऊ में आज भी छुट्टी रहेगी 
आपको बता दें कि हाल ही में लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने एक आदेश जारी कर 13 जनवरी तक छुट्टी घोषित की थी। हालांकि, बाद में डीएम ने इस संबंध में फिर आदेश जारी कर दिया था। शीतलहर के चलते 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां 16 जनवरी तक बढ़ा दी गई थीं। लखनऊ में 17 जनवरी से स्कूल खुलेंगे। 

 UP-WINTER-HOLIDAYS-2025 SCHOOLS CLOSED TODAY LATEST NEWS.

बदायूं में 8वीं तक के स्कूल 17 जनवरी को खुलेंगे। बदायूं में नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 2 दिन बंद रहेंगे। डीएम निधि श्रीवास्तव की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। वहीं, संभल में बीएसए अलका शर्मा ने 15 और 16 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, बस्ती में 15 जनवरी को 8वीं कक्षा तक के स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

 

आज इन जिलों में खुलेंगे स्कूल 
उत्तर प्रदेश में मेरठ, मथुरा, कानपुर, आगरा, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज, अमेठी, बाराबंकी, गोरखपुर, बलिया समेत कई जिलों में आज से स्कूल खुल रहे हैं। हालांकि, शीतलहर के चलते डीएम द्वारा कई जिलों में छुट्टियां बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, इन जिलों में आज स्कूल खुलेंगे।

 

इन 10 जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल
  • लखनऊ
  • कासगंज
  • संभल
  • बरेली
  • बस्ती
  • शाहजहांपुर
  • सोनभद्र
  • बदायूं
  • मुरादाबाद
  • रामपुर

 UP-WINTER-HOLIDAYS-2025 SCHOOLS CLOSED TODAY LATEST NEWS.

बरेली-कासगंज-सोनभद्र में आज बंद रहेंगे स्कूल 
सोनभद्र जिले में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल 15 जनवरी को बंद रहेंगे। इस संबंध में डीएम की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। सोनभद्र में 16 जनवरी से स्कूल खुलेंगे। कासगंज में 15 जनवरी को स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। बरेली में जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय, आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के स्कूल 15 जनवरी को बंद रहेंगे।

 UP-WINTER-HOLIDAYS-2025 SCHOOLS CLOSED TODAY LATEST NEWS.

शाहजहांपुर में कल तक अवकाश 
शीतलहर के चलते शाहजहांपुर में 15 और 16 जनवरी को अवकाश रहेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे।

 SONU

31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था 
आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग ने 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक स्कूली बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया था। हालांकि, कई जिलों में शीतलहर के चलते डीएम ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। वहीं, कई जिलों में 15 जनवरी से स्कूल खुल रहे हैं। स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से घोषित छुट्टियों को फिलहाल आगे नहीं बढ़ाया गया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।