MP के बाद अब UP में पेशाब कांड, बेरहमी से पीटा...तड़पता रहा नहीं आया रहम, फिर चेहरे पर किया पेशाब, आरोपी हुए गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दबंगों ने एक युवक को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद एक ने उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया। दबंगों के तीन वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Jul 25, 2023, 14:51 IST
| 
मध्य प्रदेश के सीधी जिले की तरह आगरा में भी एक युवक के चेहरे पर पेशाब करने का वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि एक युवक खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ है. उनके आसपास कई लोग खड़े हैं. एक युवक चेहरे पर पेशाब कर रहा है. वहां खड़े कुछ लोग हंस रहे हैं. उसका साथी वीडियो बना रहा है. बाद में वे घायलों को लात-घूंसों से पीट रहे हैं।READ ALSO:-राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा-2 में दिखेगी UP की ताकत, 20 से 25 दिन तक अखिलेश, जयंत और तेजस्वी के साथ करेंगे यात्रा;
युवक कह रहा है- मुझे मत मारो, नहीं तो मैं मर जाऊंगा. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. जांच में पता चला कि यह वीडियो सिकंदरा थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले आदित्य नाम के युवक ने पहले तो उसे बुरी तरह पीटा। इसके बाद उसके मुंह पर पेशाब कर दिया. इसमें उसका दोस्त भोला उर्फ भोलू भी उसके साथ था. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
व्यक्ति के साथ मारपीट व अभद्रता से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (लगभग 3-4 माह पुरानी) के संबंध में थाना सिकंदरा पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर, 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं। https://t.co/431ZwjENHE pic.twitter.com/xtW0dhOqMU
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) July 25, 2023
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि वीडियो तीन महीने पुराना है। मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित की पहचान विक्रम उर्फ विक्की के रूप में हुई है। कोई शिकायत नहीं मिली है. आदित्य से पूछताछ में पता चला कि वह फतेहपुर सीकरी के उंदेरा के एक हिस्ट्रीशीटर का साथी है।
हिस्ट्रीशीटर पर 12 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. उसने खेरागढ़ में डकैती और चोरी की थी। पीड़ित विक्की भी उसका साथी है। पैसों के लेनदेन को लेकर उससे विवाद हो गया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गयी.
ऐसी घटना मध्य प्रदेश में भी हो चुकी है
4 जुलाई के आसपास एक वीडियो वायरल हुआ था. जहां एक युवक अपने सामने बैठे शख्स पर पेशाब कर रहा था। यह घटना मध्य प्रदेश के कुबरी गांव की है। पीड़िता आदिवासी समुदाय से है। आरोपी का नाम प्रवेश शुक्ला है। आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया। इसके बाद घर पर बुलडोज़र चला दिया गया। इतनी सख्त कार्रवाई के बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित आदिवासी के पैर भी धोए थे।
4 जुलाई के आसपास एक वीडियो वायरल हुआ था. जहां एक युवक अपने सामने बैठे शख्स पर पेशाब कर रहा था। यह घटना मध्य प्रदेश के कुबरी गांव की है। पीड़िता आदिवासी समुदाय से है। आरोपी का नाम प्रवेश शुक्ला है। आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया। इसके बाद घर पर बुलडोज़र चला दिया गया। इतनी सख्त कार्रवाई के बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित आदिवासी के पैर भी धोए थे।
