उत्तर प्रदेश के 18 अटल आवासीय विद्यालयों में नए सत्र के लिए एडमिशन शुरू, जानें कितनी सीटें और क्या है लास्ट डेट?
प्रदेश के 18 अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र मिलने शुरू हो गए हैं।
Jan 6, 2025, 15:53 IST
|
![Atal Residential Schools of Uttar Pradesh](https://khabreelal.com/static/c1e/client/88667/uploaded/856eefb03d2f117fd7156fe1bba647c6.jpg)
प्रदेश के 18 अटल आवासीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र मिलने शुरू हो गए हैं। प्रदेश में कुल 5040 सीटों पर आवेदन किए जाने हैं। READ ALSO:-भारत पहुंचा चीन में हाहाकार मचाने वाला HMPV वायरस, इन राज्यों में मिले मरीज
इन अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और अपर श्रमायुक्त कार्यालय से मिलेंगे। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ राम प्रवेश ने दी।
उन्होंने यह जानकारी दी कि प्रदेश के सभी अटल आवासीय विद्यालयों में नए सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इन विद्यालयों की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए प्रत्येक विद्यालय में 140 विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। विद्यालयों की कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए प्रत्येक विद्यालय में 280 सीटों पर प्रवेश किए जाने हैं। आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की जन्मतिथि 1 मई 2013 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद की नहीं होनी चाहिए। वहीं, कक्षा 9 में प्रवेश के लिए तिथि 1 मई 2010 से पहले और 31 जुलाई 2012 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
लखनऊ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बताया कि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए मानसिक योग्यता, अंकगणित और भाषा की परीक्षा होगी। कक्षा 9 में प्रवेश के लिए अंग्रेजी, हिंदी, गणित और विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को जाति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा, यदि कोई बच्चा दिव्यांग है तो उसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।
इसके अलावा माता या पिता का पंजीकृत निर्माण श्रमिक होना अनिवार्य है। इसके लिए उनका पंजीकरण प्रमाण पत्र और आधार कार्ड, बच्चे का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, अभ्यर्थी का स्थानांतरण प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश ने बताया कि इन विद्यालयों में दाखिले के लिए पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा, जिन्होंने बोर्ड की सदस्यता के 3 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों और महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीकृत बच्चों को प्रवेश मिलेगा। वहीं, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लिए बच्चों को प्रवेश मिलेगा।
57 जिलों में अटल आवासीय विद्यालय बनाने की तैयारी चल रही है। 2025 के अंत तक निर्माण पूरा होने की उम्मीद है। सभी विद्यालयों के लिए करीब 25 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।