तत्काल टिकट बुकिंग में 'आधार' का तड़का: रेलवे ने बिचौलियों पर कसा शिकंजा, 1 जुलाई से नए नियम
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में होने वाली धांधली को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। 1 जुलाई से IRCTC पर आधार-आधारित प्रमाणीकरण अनिवार्य होगा, और 15 जुलाई से OTP व्यवस्था लागू होगी, जो काउंटरों पर भी प्रभावी होगी।
Jun 13, 2025, 07:55 IST
|

लखनऊ। ट्रेन में आखिरी मिनट की यात्रा का सहारा यानी तत्काल टिकट, अक्सर आम यात्रियों के लिए सिरदर्द बन जाता था। एजेंटों की सांठगांठ और तकनीकी सेंधमारी के चलते कई बार आम आदमी कंप्यूटर या मोबाइल पर इंतजार ही करता रह जाता था और टिकट मिनटों में गायब हो जाते थे। अब इस समस्या से निजात दिलाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।READ ALSO:-🟥मेरठ: हाईटेंशन टावर से गिरे किसान की मौत पर गरमाई सियासत, राकेश टिकैत ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएल कुलदीप तिवारी ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने तत्काल टिकट बुकिंग नियमों में महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं, जो 1 जुलाई से प्रभावी हो जाएंगे। इन बदलावों का सीधा फायदा उन लाखों यात्रियों को मिलेगा, जो आपात स्थिति में तत्काल टिकट पर निर्भर रहते हैं।
ऐसे बदलेगी तत्काल बुकिंग की तस्वीर:
- 1 जुलाई से ऑनलाइन अनिवार्यता: अब IRCTC की वेबसाइट या ऐप से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपका अकाउंट आधार से प्रमाणित (ऑथेंटिकेट) होना अनिवार्य होगा। बिना आधार लिंकिंग के आप तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
-
15 जुलाई से OTP का राज: यह नियम और सख्त होगा। 15 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा। इस ओटीपी को डालने के बाद ही टिकट बुक हो सकेगा। यह ओटीपी-आधारित प्रमाणीकरण यह सुनिश्चित करेगा कि टिकट केवल वास्तविक उपयोगकर्ता ही बुक कर सकें।
-
काउंटरों पर भी ओटीपी: यह व्यवस्था सिर्फ ऑनलाइन तक सीमित नहीं है। अब रेलवे टिकट काउंटरों पर भी तत्काल टिकट बुक कराने के लिए आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। बिना ओटीपी बताए काउंटर से भी टिकट जारी नहीं होगा।
एजेंटों के खेल पर लगाम:
रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में होने वाली धांधली पर अंकुश लगाने के लिए अधिकृत टिकट एजेंटों पर भी सख्त प्रतिबंध लगाए हैं:
-
पहला आधा घंटा 'आम यात्री' के लिए: अधिकृत एजेंट अब तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
-
निश्चित समय: एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक और नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे से 11:30 बजे तक, ये पहले 30 मिनट केवल आम यात्रियों के लिए आरक्षित रहेंगे। इस अवधि में एजेंट किसी भी हालत में तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
रेलवे के अधिकारी आश्वस्त हैं कि इन कड़े नियमों के लागू होने के बाद तत्काल टिकटों में होने वाली सेंधमारी लगभग खत्म हो जाएगी, जिससे जरूरतमंद यात्रियों को अपनी यात्रा पूरी करने के लिए आसानी से टिकट मिल सकेंगे।
IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक:
IRCTC उपभोक्ता आसानी से अपने अकाउंट को आधार से लिंक कर सकते हैं। सीनियर डीसीएल कुलदीप तिवारी ने इसकी सरल प्रक्रिया बताई है:
-
लॉग इन करें: IRCTC की वेबसाइट पर अपने अकाउंट में लॉग इन करें।
-
'माई अकाउंट' में जाएं: लॉग इन करने के बाद 'माई अकाउंट' (My Account) विकल्प पर क्लिक करें।
-
'ऑथेंटिकेट यूजर' चुनें: यहां आपको 'ऑथेंटिकेट यूजर' (Authenticate User) का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
-
आधार/पैन से लिंक करें: अब आपको आधार और पैन-आधारित प्रमाणीकरण का विकल्प दिखेगा। आप अपनी पसंद से आधार या दोनों से ऑथेंटिकेट कर सकते हैं।
-
ओटीपी सत्यापित करें: अपना आधार या पैन नंबर डालने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी की पुष्टि करते ही आपका अकाउंट सफलतापूर्वक ऑथेंटिकेट हो जाएगा।
-
ब्लू टिक की पहचान: प्रक्रिया पूरी होने के कुछ देर बाद, 'माई अकाउंट' पर क्लिक करने पर 'ऑथेंटिकेट यूजर' के आगे एक नीला टिक (ब्लू टिक) दिखाई देगा, जो आपके अकाउंट के प्रमाणित होने का संकेत होगा।
यह बदलाव रेलवे की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत वह यात्रियों को बेहतर और न्यायसंगत सेवा प्रदान करना चाहता है।
