UP : कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अलर्ट, पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश
Coronavirus पर Uttar Pradesh Govt Alert: कोरोना को लेकर उपमुख्यमंत्री ने राज्य के सभी सीएमओ को निर्देश जारी कर स्थानीय स्तर पर सतर्कता बढ़ाने को कहा है। अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों (मरीजों) की भर्ती की व्यवस्था दुरुस्त करने पर विशेष जोर दिया गया है।
Dec 21, 2022, 22:59 IST
| 
COVID-19 Cases: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना के खतरे को लेकर पहले से ही सतर्क हो गई है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारियों को अलर्ट किया है। उपमुख्यमंत्री ने कोविड-19 मामलों की जांच में तेजी लाने और विदेश से आने वाले यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा है। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्देश दिया है। इससे कोरोना के नए वेरियंट के बारे में पता चलेगा।Read Also:-कोरोना वायरस; अब अंदर और बाहर मास्क जरूरी, बढ़ेगी कोरोना टेस्टिंग, बूस्टर डोज भी अनिवार्य - कोरोना पर एडवाइजरी
कोरोना को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राज्य के सभी सीएमओ को निर्देश जारी कर स्थानीय स्तर पर सतर्कता बढ़ाने को कहा है। अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों (patients) की भर्ती की व्यवस्था दुरुस्त करने पर विशेष जोर दिया गया है। अस्पतालों में मास्क, पीपीई किट, आरटीपीसीआर, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित कोरोना के इलाज से जुड़े अन्य उपकरणों की समुचित व्यवस्था करने को कहा गया है।
जागरूकता से ही कोरोना को हराया जा सकता है : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश चीन में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़े हैं। इसलिए भारत में भी इसके खतरे की आशंका जताई जा रही है। कोरोना से सही समय पर निपटना चाहिए। इसलिए हमारी सरकार अभी से ही पूरी व्यवस्था कर रही है और स्थानीय प्रशासन को इसमें विशेष भाग लेने की जरूरत है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश चीन में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़े हैं। इसलिए भारत में भी इसके खतरे की आशंका जताई जा रही है। कोरोना से सही समय पर निपटना चाहिए। इसलिए हमारी सरकार अभी से ही पूरी व्यवस्था कर रही है और स्थानीय प्रशासन को इसमें विशेष भाग लेने की जरूरत है।
उन्होंने राज्य के लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाने को कहा है। शारीरिक दूरी रखने व मास्क लगाने की अपील की। ब्रजेश पाठक ने जोर देकर कहा कि जागरूकता से ही कोरोना को हराया जा सकता है। डॉक्टर्स और सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन्स का पालन करें और हम सब मिलकर एक बार फिर कोरोना को हरा सकते हैं।
चीन में 80 करोड़ लोगों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा है
आपको बता दें कि चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही अब भारत में भी इसका खतरा बढ़ता जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में 80 करोड़ लोगों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा है। पड़ोसी देश चीन में आने वाले कुछ महीनों में कोरोना से 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है। चीन के अस्पतालों में कोरोना मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड की कमी हो गई है। अंतिम संस्कार के लिए शवों की लंबी लाइन लगी है।
आपको बता दें कि चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही अब भारत में भी इसका खतरा बढ़ता जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में 80 करोड़ लोगों के कोरोना संक्रमित होने का खतरा है। पड़ोसी देश चीन में आने वाले कुछ महीनों में कोरोना से 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है। चीन के अस्पतालों में कोरोना मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड की कमी हो गई है। अंतिम संस्कार के लिए शवों की लंबी लाइन लगी है।

चीन सरकार ने कोरोना विस्फोट को लेकर साधी चुप्पी
वहीं, देश में कोरोना के इस विस्फोट पर चीन सरकार ने चुप्पी साध रखी है। स्थानीय मीडिया भी यह नहीं बता रहा है कि चीन के किन राज्यों में कोराना के मामले ज्यादा हैं और कौन सा वेरिएंट चीन के लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है।
वहीं, देश में कोरोना के इस विस्फोट पर चीन सरकार ने चुप्पी साध रखी है। स्थानीय मीडिया भी यह नहीं बता रहा है कि चीन के किन राज्यों में कोराना के मामले ज्यादा हैं और कौन सा वेरिएंट चीन के लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है।