उत्तर प्रदेश में 270 शिक्षामित्र बर्खास्त, बिना पढ़ाए ले रहे थे मोटी तनख्वाह, एक ही आदेश में सभी बर्खास्त

 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लंबे समय से स्कूलों से गायब और छुट्टी पर चल रहे शिक्षामित्रों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है। प्रदेश में ऐसे शिक्षामित्रों की पहचान की जा रही है।
 | 
YOGI ADITYNATH
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शिक्षा मित्रों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे 270 शिक्षा मित्रों की संविदा समाप्त करने का आदेश जारी किया गया है। बताया गया है कि ये सभी शिक्षा मित्र अलग-अलग जिलों में तैनात हैं। स्कूल जाने के बजाय ये लोग अपने स्कूल से बाहर दूसरे कामों में संलिप्त पाए गए हैं।READ ALSO:-“शक्ति: द लास्ट होप” का ट्रेलर हुआ लॉन्च – AI टेक्नोलॉजी से बना Sci-Fi महायुद्ध!

 

प्रदेश में ऐसे शिक्षा मित्रों की पहचान की जाए
उत्तर प्रदेश में महानिदेशक स्कूली शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ये ऐसे शिक्षा मित्र हैं जो अवैतनिक अवकाश के सहारे अपना काम चला रहे थे। ये सभी स्कूल जाने के बजाय दूसरे कामों में संलिप्त हैं। आदेश में कहा गया है कि संज्ञान में आया है कि अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे ऐसे सभी शिक्षा मित्रों की तत्काल पहचान की जाए और उनके खिलाफ नोटिस भेजा जाए। जांच में सत्यता पाए जाने पर 15 दिन के अंदर इनकी संविदा समाप्त करने की कार्रवाई की जाए।

 

इन 6 जिलों के शिक्षामित्रों पर हुई कार्रवाई
बताया गया कि शिक्षामित्रों को लेकर ऐसा मामला जनवरी में प्रकाश में आया था। इसके बाद महानिदेशक कंचन वर्मा ने मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल से इसकी जांच कराई। जांच में पाया गया कि यूपी के 6 जिलों रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, लखीमपुर-खीरी, हरदोई में तैनात करीब 270 शिक्षामित्र अवैतनिक अवकाश लेकर अन्य कार्य कर रहे थे। अब इनकी संविदा समाप्त कर दी गई है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।