उत्तरप्रदेश में कोरोना के कहर के बीच कई जिलों में कोरोना कर्फ्यू (नाइट कर्फ्यू) लागू हो चुका है। इसी कड़ी में अब झांसी में भी कोरोना कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है। झांसी जिला प्रशासन द्वारा आदेश के मुताबिक जिले में 9 अप्रैल से रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक घर से निकलने की पाबंदी होगी। सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही बाहर जा सकते हैं, लेकिन उन्हें भी आई कार्ड साथ रखना होगा।
झांसी में पिछले तीन दिनों से कोरोना के नए पॉजिटिव केसों ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। डीएम आंद्रा वामसी ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ समाज के कई वर्ग के लोगों से बात की और कोरोना कर्फ्यू पर सहमति बना ली। कर्फ्यू के दौरान आमजन को घर से निकलने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
UP के इन 9 जिलों में लगा है कोरोना कर्फ्यू
- लखनऊ- 16 अप्रैल तक रोज रात 9 से सुबह 6 तक
- प्रयागराज -20 अप्रैल तक रोज रात 10 से सुबह 6 तक
- कानपुर -30 अप्रैल तक रोज रात 10 से सुबह 6 तक
- वाराणसी- 15 अप्रैल तक रोज रात 9 से सुबह 5 तक
- बरेली -20 अप्रैल तक रोज रात 9 से सुबह 6 तक
- गाजियाबाद -17 अप्रैल तक रोज रात 10 से सुबह 5 तक
- गौतमबुद्धनगर- 17 अप्रैल तक रोज रात 10 से सुबह 5 तक
- मेरठ- 18 अप्रैल तक रोज रात 10 से सुबह 5 तक
- सहारनपुर- अगले आदेश तक रोज रात 9 से सुबह 5 तक