उत्तरप्रदेश के मेरठ में एक महिला और दो लड़कियों समेत एक ही परिवार के 6 सदस्य संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। बताया जा रहा है कि यह महिला अपने परिवार को लेकर मायके जाने के लिए एक अप्रैल को घर से निकली थी, लेकिन वहां नहीं पहुंची। बीते दो दिन से पूरा परिवार लापता होने से परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है।
जानकारी के मुताबिक मामला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के मोहल्ला खाकरोबान का है। यहां रहने वाले प्रवीण पुत्र फकीर चंद्र ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी ससुराल कुशावली गांव में है। कुछ दिन पहले उसकी साली सविता (17), शिवानी (17) और 12 साल का साला उसके घर आए थे। बीती एक अप्रैल की सुबह उसकी पत्नी मोनिका अपने दो बेटों अंश (7), वंश (8) और सविता, शिवानी और साले के साथ कुशावली जाने के लिए निकली थी, लेकिन वहां नहीं पहुंची। उसने रिश्तेदारों से लेकर आसपड़ोस तक जानकारी ली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
घर के छह सदस्यों के 36 घंटे से ज्यादा समय तक लापता होने से परेशान प्रवीण ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।