उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार कोर्ड रोड पर युवती घर के बाहर नल से पानी भर रही थी। इस दौरान बाइक सवारों ने युवती के साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर ले गए। इस मामले में परिजनों ने पुलिस से शिकायत है। पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है।
बागपत में कोर्ड रोड पर गली नंबर 2 की घटना है। परिजनों के अनुसार युवती बाहर नल से पानी भर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार युवक मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार उन्होंने युवती के साथ मारपीट की और उसके जबरन उठा ले गए। आसपास के लोग मौके पर जुटे तब तक आरोपी काफी दूर निकल चुके थे।
घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से मामले की जानकारी ली। इस मामले में युवती के परिजनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह पूरी घटना का जिक्र कर रहीं है। पुलिस पूछताछ के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
ब्रेकिंग बागपत
— Baghpat News (@BaghpatKiBat) March 30, 2021
दिन दहाड़े युवती को अगवा किया, बागपत कोर्ट रोड पर सड़क पर पानी भर रही युवती को बाइक सवार बदमाश उठा कर हुए फरार, दिन दहाड़े हुई वारदात से मचा हड़कंप, बागपत कोतवाली क्षेत्र के कोर्ट रोड का मामला@baghpatpolice @Uppolice @BagpatDm @shalabhmani pic.twitter.com/6MqmTxssWy