UP : राहुल गांधी बोले- मार दोगे-गाड़ दोगे, हम नहीं रुकेंगे; फिर गरमाया माहौल, दो जिलों में इंटरनेट बंद

हालांकि इंटरनेट बंदी की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि एहतियात के तौर पर ऐसा किया गया है।

 | 
internet
लखीमपुर हिंसा के 3 दिन बाद भी अभी तक हालात सामान्य नहीं हुए हैं। बुधवार को लखीमपुर और सीतापुर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं हैं। हालांकि इंटरनेट बंदी की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि एहतियात के तौर पर ऐसा किया गया है। उधर बहराइच में भी कई घंटों तक नेट बंद रहा, हालांकि बाद में BSNL, Airtel और VI की सर्विस तो बहाल हो गईं थीं, लेकिन JiO अभी भी बंद है।

 

राहुल गांधी ने क्या कहा प्रेस कांफ्रेंस में

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर लखीमपुर खीरी जाने का एलान किया है। वहीं राहुल प्रियंका गांधी से मिलने सीतापुर भी जा सकते हैं, लेकिन दोनों ही जिलों के प्रशासन ने उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया है, जिसके चलते टकराव की आशंका है और इसी को देखते ही इंटरनेट बंद किया गया है।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि देश की सरकार सिस्टेमेटिक तरीके से किसानों पर वार कर रही है। सिस्टमेटिकली किसानों से उनका हक छीना जा रहा है, किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है, उनकी हत्या की जा रही है। इस सरकार में तो पोस्टमार्टम तक ठीक से नहीं हो रहा और आवाज उठाने वाले को बन्द किया जा रहा है। Read Also : LPG Cylinder Price Hike: त्योहार से पहले आम आदमी को महंगाई का झटका, फिर बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

 

राहुल से प्रियंका गांधी के साथ हुई पुलिस की जबरदस्ती के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 'हमें मैनहैंडलिंग से डर नहीं लगता है, हमें सालों से ट्रेनिंग मिली हुई है, हमारा परिवार सिखाता है। मार दीजिए, गाड़ दीजिए हमें डर नहीं लगता।'

 

राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लखनऊ दौरे पर भी सवाल उठाए और कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ में थे, लेकिन वो लखीमपुर खीरी नहीं गए, क्यों?' राहुल ने कहा आज वे कांग्रेस के दो मुख्यमंत्रियों के साथ लखीमपुर जाएंगे। वहां धारा 144 लागू है, इसीलिए तीन लोग ही जाएंगे और इसे लेकर चिट्ठी लिखी गई है। हालांकि योगी सरकार ने उन्हें लखीमपुर जाने की अनुमति नहीं दी है।

 

राहुल ने कहा कि मैं लखीमपुर खीरी जाकर हालात देखना चाहता हूं। उन्होंने कहा, 'विपक्ष का काम सरकार पर दबाव बनाना है, दबाव बनेगा तब सरकार कार्रवाई करती है। सरकार चाहती है कि हम दबाव न बनाएं और हत्या करने वाले बचकर निकल जाएं।'

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।