यहां चाय बेच रहे ट्रांसजेंडर, देश के इस रेलवे स्टेशन पर खुला देश का पहला ट्रांस टी स्टॉल

अब तक आपने देश भर में रेलवे स्टेशनों पर कई चाय की दुकानों पर पुरुषों को चाय बेचते देखा होगा। लेकिन अब गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर आपको कुछ इस तरह नया देखने को मिलेगा। ट्रांस टी स्टॉल। जी हां, अब आपको यहां ट्रांसजेंडर्स चाय बेचते हुए नजर आ जाएंगे।
 | 
Guwahati
अब तक आपने देश भर में रेलवे स्टेशनों पर कई चाय की दुकानों पर पुरुषों को चाय बेचते देखा होगा। लेकिन अब गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर आपको कुछ नया देखने को मिलगा। वो है ट्रांस टी स्टॉल। जी हां, अब आपको यहां ट्रांसजेंडर्स चाय बेचते हुए नजर आ जाएंगे। दरअसल, ट्रांसजेंडर समुदाय को सशक्त बनाने के लिए लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं। भारतीय रेलवे ने भी इस सिलसिले में एक बड़ी पहल की है। ट्रांसजेंडर समुदाय को मुख्यधारा में लाने के प्रयास में, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा अपनी तरह का पहला चाय स्टाल शुरू किया गया है।Read Also:-चार धाम यात्रा: अब तक ढाई लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया अपना रजिस्ट्रेशन, यहां जानिए कब खुलेंगे कपाट

 


यह टी स्टॉल गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जहां अब ट्रांसजेंडर चाय बेचते नजर आएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस टी स्टॉल की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं और इसे रेलवे प्लेटफॉर्म पर भारत का पहला ट्रांस टी स्टॉल बताया है। जानकारी के मुताबिक, यह टी स्टॉल 10 मार्च को खोला गया था, जिसे पूरी तरह ट्रांसजेंडर चलाएंगे।

 


ये 'ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सशक्तिकरण का होगा स्तंभ'
इससे पहले, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से ट्वीट करते हुए कहा गया कि भारतीय रेलवे में पहली बार गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 पर एक चाय की दुकान खोली गई है, जिसे केवल ट्रांसजेंडर द्वारा ही चलाया जाएगा। 'सबका साथ सबका विकास' के आह्वान का एक वसीयतनामा, यह स्टॉल ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए सशक्तिकरण का एक स्तंभ होगा।

 

इसे ट्रांसजेंडरों को सशक्त बनाने की एक बड़ी पहल के रूप में देखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी इस तरह के और स्टॉल खोले जाएंगे, ताकि ट्रांसजेंडर समुदाय गर्व के साथ जीवन जी सके। 
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।