Shrinagar में आतंकी हमले में पुलिस अधिकारी शहीद, सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

श्रीनगर  (shrinagar)में रविवार को आतंकवादियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी शहीद हो गए। घटना के बाद से सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।
 | 
shrinagar
श्रीनगर में रविवार को फिर आतंकी घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक खानयार थाना क्षेत्र में आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जानकारी पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर पर एक आतंकी ने कायरों की तरह पीठ पीछे से वार किया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं, घटना की एक वीडियो भी वायरल हो रही है। 
Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (shrinagar, Jammu-Kashmir) में रविवार को आतंकी घटना हुई है। जिसमें पुलिस के एक अधिकारी शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार श्रीनगर के खानयार इलाके में आतंकियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। सुरक्षाबलों ने मजबूती से आतंकियों का सामना किया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान हमले में पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से सर्च ऑपरेशन जारी है।  

 

पुलिस के मुताबिक  दोपहर  करीब डेढ़ बजे की घटना है। आतंकियों ने खानयार में एक पुलिस नाका पार्टी पर गोलीबारी कर दी। जिसके बाद सूचना अधिकारियों को दी गई। जानकारी पर खानयार पुलिस थाने (Khanyaar police station) के परिवीक्षाधीन (प्रोबेशनरी) उप निरीक्षक अरशद अहमद मौके पर पहुंचे। आतंकियों ने उन पर भी हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायल होने के बाद अधिकारी को इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल भेजा गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। पढ़ें - शोपियां में आतंकी मुठभेड़ में घायल मेरठ के मेजर मयंक विश्नोई शहीद।

 

हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक आतंकी पीठ पीछे से पुलिस सब इंस्पेक्टर पर हमला करते हुए देखा जा रहा है। जानकारी हो कि पिछले महीने के आखिरी में देश की खुफिया एजेंसियों ने 15 दिनों के भीतर आतंकी हमले के 10 से ज़्यादा अलर्ट जारी किए थे। सभी अलर्ट में पीओके (PoK) के जरिए जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने और आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी।  Read Also : 9/11 Terrorists attack : आतंकवादी हमले से हुआ था अमेरिका का सीना छलनी

  

गृह मंत्री ने की थी बैठक

 

हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home minister Amit shah) ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर की सुरक्षा और विकास कार्यों का जायजा लिया था। केंद्र और केंद्र शासित प्रदेश के शीर्ष अधिकारियों और प्रशासन के साथ उनकी यह बैठक ऐसे वक्त पर हुई है जब हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान में नई अंतरिम सरकार के गठन का ऐलान किया है। आज हुई घटना को लेकर सर्च अभियान जारी है। पुलिस के मुताबिक आतंकियों को जल्द मार गिराया जाएगा। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।