Sonipat wrestler Murder Case: रेसलर निशा दहिया मर्डर केस में मुख्य आरोपी कोच दिल्ली से गिरफ्तार, 1 लाख का था इनाम

बुधवार को निशा और उसके भाई की हत्या की गई थी। निशा दहिया के पिता दयानंद दहिया ने आरोप लगाया था कि कोच पवन निशा दहिया के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता करता था।

 | 
nisha dahiya murder
 
Sonipat wrestler Nisha's murder case: हरियाणा के सोनीपत में दो दिन पहले हुई रेसलर निशा दहिया (Nisha Dahiya) और उसने भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी कोच पवन और सचिन को गिरफ़तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी हत्याकांड के बाद फरार हो गए थे, जिसके बाद सोनीपत पुलिस ने उन पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा था। शुक्रवार को दाेनों को दिल्ली के द्वारका से गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक बुधवार 10 अक्टूबर को देर शाम हरियाणा के सोनीपत के खरखोदा थाना क्षेत्र के हलालपुर गांव में हुई थी। यहां रेसलर सुशील कुमार की एकेडमी के पास बदमाशों ने निशा दहिया और उनकी मां व भाई पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। इस फायरिंग में निशा और उनके भाई सूरज की तो मौके पर ही मोत हो गई थी, जबकि मां धनपति गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। Read Also : कांग्रेस नेता ने कराया Nude Dance, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने किया अप्राकृतिक Sex, दाउद के गुर्गे की पत्नी का आरोप

 

whatsapp gif
पहलवान निशा दहिया और उनका भाई सूरज दहिया
Nisha Dahiya Death Case: निशा दहिया के पिता दयानंद दहिया ने आरोप लगाया था कि कोच पवन निशा दहिया के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता करता था। दयानंद दहिया सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर हैं और वह श्रीनगर में तैनात हैं। दयानंद दहिया के मुताबिक कोच पवन ने निशा का ब्रेनवाश किया हुआ था और वह अक्सर पैसों की डिमांड करता था। आरोप है कि पवन ने कई बार निशा के साथ छेड़खानी और बदतमीजी भी की है। दयानंद दहिया ने कहा कि उन्होंने पवन को समझाया भी था पुलिस से शिकायत की धमकी भी दी थी।

 

news shorts
पहलवान निशा दहिया और उनका भाई सूरज दहिया

पवन ने निशा को एकेडमी में बुलाकर हत्या की 

वहीं, निशा दहिया के चाचा जगदेव दहिया ने मीडिया को बताया था कि निशा दहिया की बुधवार को तबीयत ठीक नहीं थी। वह दवाई लेने के लिए गई थी। बीच रास्ते में ही एकेडमी पड़ती है, जहां कोच पवन ने निशा को बुला लिया। दोपहर 2 बजे के आसपास कोच पवन ने निशा की तबीयत खराब होने की बात कहकर उसके भाई और मां को भी एकेडमी में बुला लिया, जहां पर उसने पहले निशा और उसकी मां को गोली मारी, लेकिन जब निशा का भाई सूरज बचने के लिए भागा तो पवन के कुछ साथी ने करीब 500 मीटर तक उसका पीछा किया और फिर उसे भी गोली मार दी। 
Nisha dahiya murder
पहलवान निशा दहिया और उनका भाई सूरज दहिया

 

इस खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। दरअसल पहले नेशनल लेवल की कुश्ती खिलाड़ी की हत्या की खबर और उनके कुछ फोटो सामने आए थे। जिसके बाद निशा दहिया नाम की नेशनल प्लेयर ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि वे जिंदा हैं और जिस निशा की हत्या हुई है वह वे नहीं हैं। दरअसल यह पूरी चूक एक नाम और राज्य की कुश्ती खिलाड़ी होने की वजह से हुई थी। जिस महिला पहचवान की हत्या हुई थी उनका नाम भी निशा दहिया था, लेकिन वह यूनिवर्सिटी लेवल की कुश्ती खिलाड़ी थी, जबकि पदक विजेता निशा दहिया का सोनीपत से कोई संबंध नहीं था, वे पानीपत की रहने वाली हैं। Read Also : Wrestler Nisha Dahiya ने इंस्टग्राम पर वीडियो शेयर किया, कहा- 'मैं पूरी तरह ठीक हूं, सीनियर नेशनल खेलने गोंडा आई हूं'

 

nisha dahiya
पदक विजेता नेशनल रेसलर निशा दहिया (पहले इनकी फोटो वायरल हुई थी)

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।