मेरठ के थाना देहलीगेट क्षेत्र जली कोठी में 3 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शनिवार को मरीजों को लेने और इस हॉट स्पॉट को सील करने पहुंची पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। लोग नारेबाजी करते हुए पुलिस का विरोध करने लगे। मामला बिगड़ता देख तुरंत अन्य थानों की पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गई और भीड़ को खदेड़ दिया। पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट, थाना प्रभारी और दरोगा मुकेश कुमार को भी ईट लग गई, जिसमें वह मामूली रूप से चोटिल हो गए। उन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

दरअसल महाराष्ट्र से तीन जमाती 24 फरवरी को मेरठ में आए थे। वह देहली गेट थाना क्षेत्र में जली कोठी के पास दरी वाली मस्जिद में रुके हुए थे। शुक्रवार को तीनों जमातियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए शनिवार सुबह दिल्ली गेट थाने के प्रभारी रविंद्र सिंह फोर्स लेकर जली कोठी स्थित एक गली को सील करने के लिए गए थे। इस दौरान वहां पर सिटी मजिस्ट्रेट और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद थी। पुलिस जैसे ही लकड़ी की बल्लियां और बैरियर लेकर पहुंची तो वहां रहने वाले कुछ लोगों ने इसका विरोध कर दिया। भीड़ ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पथराव शुरू कर दिया।
मेरठ में अब तक 47 मामले सामने आए, 9 को मिल सकती है छुट्टी
मेरठ में अब तक 47 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है। इस बीच मेरठ के लोगों के लिए शनिवार को अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 9 की रिपोर्ट इलाज के बाद निगेटिव आ गयी है। जिन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है,उन्हें आज मेडिकल अस्पताल से छुटटी दी जा सकती है। छुटटी मिलने के बाद भी इन सभी को होम क्वारैनटाइन में रखा जाएगा।
