रोहतक से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में धमाका, बोगी में आग लगने से हड़कंप, कई यात्री झुलसे....
रोहतक से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन में संदिग्ध परिस्थितियों में धमाका हुआ है। जानकारी के मुताबिक धमाके की वजह से एक बोगी में आग लग गई। इस हादसे में चार यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना के बाद यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई। रेलवे और पुलिस की टीमों ने घटनास्थल का मुआयना किया।
Oct 28, 2024, 23:18 IST
|

हरियाणा के रोहतक से दिल्ली जा रही ट्रेन में धमाका हुआ है। जिसके कारण आग लग गई। बताया जा रहा है कि सांपला के पास ट्रेन की एक बोगी में धमाका हुआ। जिसके कारण अचानक आग लग गई। 4 यात्रियों को झुलसने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। READ ALSO:-उत्तर प्रदेश के DGP ने दिए निर्देश; त्योहारों के दौरान बाजारों में सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात करें, सोशल मीडिया पर भी नजर रखें
वहीं, सूचना के बाद स्थानीय और रेलवे पुलिस ने आकर जांच की है। एफएसएल की टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि कोई व्यक्ति सल्फर और पोटाश लेकर जा रहा था। जिसके कारण धमाका हुआ। रेलवे पुलिस ने जांच के लिए बम निरोधक टीम को भी बुलाया है।
Rohtak, Haryana: An explosion in a passenger train traveling from Rohtak to Delhi caused a bogie to catch fire, severely burning four passengers who were hospitalized. Initial investigations indicate that sulphur-potash carried by someone on the train may have caused the blast.… pic.twitter.com/N3MpZD0kHJ
— IANS (@ians_india) October 28, 2024
दिल्ली से भी एक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच गई है। पैसेंजर ट्रेन शाम साढ़े चार बजे रोहतक रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। जैसे ही यह सांपला स्टेशन से आगे बढ़ी तो इसकी बोगी में धमाका हो गया। अचानक चार यात्री झुलस गए। ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोकी और स्टेशन मास्टर को पूरी बात बताई।
धमाके की सूचना मिलते ही सांपला पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी बीच रोहतक से आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। सभी टीमों ने यात्रियों से घटना के बारे में पूछताछ भी की।
जांच के बाद ट्रेन रवाना हुई जांच में पता चला कि एक यात्री अपने साथ सल्फर-पोटाश लेकर जा रहा था। जिससे विस्फोट हुआ। इसी कारण आग लगी। विस्फोट के बाद ट्रेन काफी देर तक ट्रैक पर खड़ी रही। जांच के बाद पैसेंजर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जिस डिब्बे में आग लगी, उसमें मौजूद यात्रियों ने बताया कि वे अपनी-अपनी सीट पर बैठे थे। सीटों के ऊपर लगेज रैक में अचानक विस्फोट हुआ। जिससे आग लग गई।
