राहुल का धरना खत्म : लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर निकलने राहुल गांधी, अपनी गाड़ी से हुए सीतापुर रवाना

राहुल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हैं। राहुल अपनी गाड़ी से सीतापुर जाने की जिद पर अड़े थे, जबकि प्रशासन उन्हें अपनी गाड़ी से भेजना चाहता था, इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
 | 
rahul gandhi at lucknow airport
Lakhimpur Kheri LIVE Updates: लखनऊ एयरपोर्ट पर धरने के बाद आखिरकार राहुल गांधी एयरपोर्ट से बाहर निकल गए हैं। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हैं। राहुल अपनी गाड़ी से सीतापुर जाने की जिद पर अड़े थे, जबकि प्रशासन उन्हें अपनी गाड़ी से भेजना चाहता था, इसी बात को लेकर विवाद हुआ था और राहुल गांधी व दोनों मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए थे। हालांकि बाद में राहुल को उनकी गाड़ी से ही जाने दिया गया।

 


इससे पहले हुए हंगामे के बीच राहुल ने कहा था कि "हमें अपनी गाड़ी में लखीमपुर खीरी जाना है। ये चाहते हैं कि हम इनके साथ इनकी गाड़ी में जाएं। देश का नागरिक हूं आप मुझे क्यों नहीं जाने दे रहे हैं? पहले इन्होंने कहा कि आप अपनी गाड़ी में जा सकते हैं, अब बोल रहे हैं कि आप पुलिस की गाड़ी में जाएंगे।"  read also : Lakhimpur Kheri Violence : राहुल गांधी को लखीमपुर जाने की मिली इजाजत, दल के साथ लखनऊ ऐयरपोर्ट पहुंचे।

 

 read also : लखीमपुर खीरी हिंसा में बड़ा खुलासा, सामने आया गाड़ी से भागने वाला शख्स, बताया उस दिन का सच!


उधर प्रियंका गांधी को रिहा कर दिया गया है। उन्हें 4 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जाते समय सीतापुर से हिरासत में लिया गया था, 2 दिन बाद उन्हें सीतापुर से रिहा कर दिया गया है। अब वह पीएसी के गेस्ट हाउस से कहीं भी जा सकती हैं, हलकी प्रियंका गेस्ट हाउस में ही राहुल गांधी का इंतजार कर रही हैं। वहां से ही दोनों एक साथ साथ लखीमपुर जाएंगे और वहां किसान लवप्रीत के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सभी पत्रकार रमन कश्यप के घर भी जाएंगे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।