सर्वे: दक्षिण भारत में PM मोदी की लोकप्रियता हुई कम, 38% मुस्लिम भी नहीं हैं खुश

 | 

चीन से सीमा विवाद हो या कोरोना संकट. पीएम नरेंद्र मोदी अपने नेतृत्व के बलबूते एक राजनेता के तौर पर और मजबूत होकर उभरे हैं. लेकिन कुछ जगहों पर अभी भी पीएम मोदी को वैसी लोकप्रियता हासिल नहीं हुई, जैसी दूसरी जगहों पर मिली. फिर चाहे वो दक्षिण भारत हो या फिर मुस्लिम वर्ग. ऐसे में इस पर देश का मिजाज यानी मूड ऑफ द नेशन (MOTN) क्या रहा, इसे जानने के लिए आजतक के लिए कार्वी इनसाइट्स लिमिटेड ने सर्वे किया.

सर्वे के परिणामों के मुताबिक, पीएम मोदी और बीजेपी से दक्षिण भारत उतना प्रभावित नहीं दिखता है, जितना देश के बाकी हिस्से दिखाई पड़ते हैं. दक्षिण भारत में पीएम मोदी की लोकप्रियता सबसे कम है. यहां केवल 63 फीसदी लोगों ने उन्हें पसंद किया.

यह भी पढ़ें : अभी चुनाव हों तो किसकी बनेगी सरकार, मोदी के बाद अगला पीएम किसे देखना चाहती है जनता, सर्वे में लोगों ने बताया

पीएम मोदी और NDA के लिए यह भी चिंता का विषय होना चाहिए कि मुसलमान अभी भी उनके प्रदर्शन से नाखुश हैं. अन्य समुदायों के मुकाबले मुस्लिम समुदाय से सरकार को बहुत कम रेटिंग मिली है. सिर्फ 38% मुसलमानों ने उन्हें पॉजिटिव रेटिंग दी.

यह भी पढ़ें : ABP सर्वे : 10 सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री की लिस्ट में योगी का नाम नहीं, खट्टर और रावत सबसे खराब मुख्यमंत्री

पीएम मोदी को दोबारा सत्ता में लाने के लिए बीजेपी का हिंदुत्व का एजेंडा काम आया, जिसे RSS ने भी खूब सपोर्ट किया. सर्वे के मुताबिक, लोग मोदी सरकार के कार्यकाल की दो सबसे बड़ी उपलब्धियां सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का फैसला और कश्मीर में धारा-370 को रद्द करने का फैसला मान रहे हैं. ये दोनों ही मुद्दे बीजेपी और संघ परिवार के लिस्ट में काफी समय से शामिल थे.

फिलहाल, सर्वे के हिसाब से पीएम मोदी को राजनीतिक तौर पर कोई खतरा नहीं है. एक्सपर्ट का कहना है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता अब मुद्दों से निर्धारित नहीं होती है। 38% लोगों ने कहा कि नरेन्द्र मोदी दोबारा सत्ता में आने चाहिए।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।