Jewar Airport: दुनिया के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट की पीएम मोदी आज रखेगें आधारशिला, देखें

Jewar International Airport : दुनिया के चौथे नंबर और ऐशिया का सबसे बड़ा ऐयरपोर्ट पर 5 रनवे होंगे। इसे करीब 3300 ऐकड़ में बनाकर तैयार किया जा रहा है।
 | 
jewar
Noida Airport Lay Foundation Stone: 48  देशों में सबसे बड़े ऐयरपोर्ट की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आधारशिला रखने वाले हैं। इस जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) से अब लोगों का केवल दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल ऐयरपोर्ट का विकल्प ही नहीं बचेगा। लोग जेवर ऐयरपोर्ट से भी दूसरे देशों की यात्राएं कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि इस ऐयरपोर्ट से 2024 तक उड़ाने शुरू हो जाएंगी।

 

जानकारी के अनुसार 5 रनवे वाले इस ऐयपोर्ट में के शुरूआती दौर में 2 रनवे बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस ऐयरपोर्ट को कुल 3300 एकड़ में बनाया जा रहा है। जिसकी कीमत करीब 30 हजार करोड़ रुपये आने वाली है। इतना ही नहीं आसपास के नेशनल हाईवे को इस ऐयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा। जिससे लोगों आसानी से ऐयरपोर्ट पहुंच सकेंगे।  पीएम नरेंद्र मोदी आज नोएडा पहुंचने वाले हैं। जिसको लेकर सुरक्षा कड़ी की गई है।

airport

ये प्रधानमंत्री की सुरक्षा

 

यूपी के जेवर इंटरनेशनल ऐयरपोर्ट (Jewar International Airport) जो कि दुनिया का चौथे नंबर का सबसे बड़ा ऐयरपोर्ट होगा उसकी आधारशिला रखने के लिए आज जेवर पहुंच रहे हैं। नोएडा पुलिस का कहना है कि कि  PM मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था, अन्य जनपदों से भी आई पुलिस फोर्स, PAC, पैरा मिलिट्री फोर्स, पुलिसकर्मी मौजूद, कार्यक्रम में 12 SP स्तर के अधिकारी मौजूद हैं। read also : UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली हैं भर्तियां, आप भी इस तरह कर सकते हैं Apply, देखें

 

1 लाख लोगों को रोजगार देखा ऐयरपोर्ट

जेवर ऐयरपोर्ट बनने से हवाई यात्रा करने वालों के लिए काफी सहुलियत हो जाएगी। वहीं, बताया जा रहा है कि ऐयरपोर्ट बनने से करीब 1 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। ऐयरपोर्ट व उसके आसपास की गतिविधियों में इन लोगों को रोजगार मिलेगा।  यह भी पढ़ें - Narayana Business School - मैनेजमेंट स्टडीज में उत्कृष्टता की मिसाल, MBA के लिए है बेस्ट बिजनेस स्कूल

jewar international airport

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की यह है खासियत

  • जेवर एयरपोर्ट पर दो रनवे तैयार होंगे. नौर्थ रनवे और साउथ रनवे. नॉर्थ रनवे पर ही VVIP टर्मिनल होगा. यानी इस नॉर्थ रनवे से VVIP लोगों के विमान उड़ान भरेंगे। रनवे की लंबाई 4 किलोमीटर से भी ज्यादा है।
  • दोनों रनवे के आसपास कुल 186 विमानों को पार्क करने के लिए स्टैंड मौजूद होंगे।
  • एयरपोर्ट के भीतर पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रुप में दूसरा विकल्प भी होगा. जिसमें रेलवे स्टेशन शामिल हैं. जहां से आप मेट्रो या हाई स्पीड ट्रेन में सवार होकर करीब के शहरों में जा सकेंगे।
  • मेट्रो स्टेशन के करीब ही हवाई यात्रियों के बैठने के लिए एक अलग से टर्मिनल का इंतजाम होगा।
  • नॉर्थ और साउथ दोनों रनवे के बीच ही एटीसी टावर का निर्माण किया जाएगा तो साथ ही साउथ रनवे की तरफ रेस्क्यू और फायर फाइटिंग सिस्टम की इमारत होगी।
  • एयरपोर्ट के भीतर एक बड़ा सेंट्रल किचन भी तैयार किया जाएगा।
  • साउथ रनवे के दाईं ओर एक तालाब का भी निर्माण होगा जहां बारिश के पानी को जमा करने का इंतजाम होगा।

jewar

नेशनल हाईसे से जोड़ा जाएगा ऐयरपोर्ट

इसके अलावा, यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और आसपास के सभी प्रमुख सड़कों और राजमार्गों को भी जेवर एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा। जेवर एयरपोर्ट से सिर्फ विदेश के लिए हवाई सफर ही नहीं किया जा सकेगा बल्कि जेवर एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा कार्गो का हब होगा। आसपास के शहरों की दूरी यहां से काफी कम हो जाएगी।  Read also : Why School EdTech will Dominate in a Post Pandemic World
  • नोएडा शहर से 60 किमी दूर है
  • गुड़गांव से 80 किमी की दूरी
  • गाजियाबाद से 75 किमी की दूरी
  • आगरा से 130 किमी की दूरी
  • IGI एयरपोर्ट से 72 किमी की दूरी

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।