Purvanchal Expressway पर सुपर हरक्युलिस विमान से उतरे पीएम मोदी, लखनऊ से गाजीपुर तक जुड़ेंगे 9 शहर, जानें खासियत

अरवलकीरी करवत में एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई एयर स्ट्रिप के पास मंच से उन्होंने बटन दबाकर एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन (PM Modi's Aircraft Landing In UP Today For Purvanchal Expressway Launch) किया।

 | 
purvanchal-expressway
Purvanchal Expressway Inauguration: पीएम मोदी ने यूपी के सबसे बड़े 341 किलोमीटर के पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे का लोकार्पण कर दिया है। इससे पहले वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भारतीय सेना के सुपर हरक्युलिस विमान (C-130J Super Hercules Aircraft) से उतरे। इसके बाद अरवलकीरी करवत में एक्सप्रेस-वे पर बनाई गई एयर स्ट्रिप के पास मंच से उन्होंने बटन दबाकर एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन (PM Modi's Aircraft Landing In UP Today For Purvanchal Expressway Launch) किया। उन्होंने कहा कि तीन साल पहले जब मैंने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था तब मैंने नहीं सोचा कि इस एक्सप्रेस-वे पर ही मैं विमान से उतरूंगा भी। ये एक्‍सप्रेस वे नए युग के निर्माण का एक्‍सप्रेस वे है। ये यूपी की मजबूत होती अर्थव्‍यवस्‍था का एक्‍सप्रेस वे है। 

 

Purvanchal Expressway 3 साल पहले जहां जमीन थी आज वहां शानदार एक्सप्रेसवे गुजर रहा है 

इस मौके पर  पीएम मोदी ने स्‍थानीय भाषा में अपने भाषण की शुरुआत की। पीएम ने कहा जोवने धरती पर हनुमान जी कालनेमि राक्षस का वध किए रहे वो धरती के हम प्रणाम करत है। 1857 की लड़ाई में यहां के लोग अंग्रेजन के...। ये धरती के कण-कण मा स्‍वतंत्रता संग्राम के खुशबू बा। उन्‍होंने कहा कि पूरी दुनिया में यूपी और यूपी के लोगों के सामर्थ्‍य पर जरा भी संदेश हो तो यहां सुल्‍तानपुर में आकर देख सकता है। तीन साल पहले जहां पर सिर्फ जमीन थी वहां से आज इतना शानदार एक्‍सप्रेस वे गुजर रहा है। तीन साल पहले जब मैंने इसका शिलान्‍यास किया था तो यह नहीं सोचा था कि एक दिन यहां विमान से खुद उतरुंगा। ये एक्‍सप्रेस वे नए युग के निर्माण का एक्‍सप्रेस वे है। ये यूपी की मजबूत होती अर्थव्‍यवस्‍था का एक्‍सप्रेस वे है। ये यूपी की शान है। ये यूपी का कमाल है। इसके पहले उद्घाटन समारोह का आगाज रंगारंग कार्यक्रमों से किया गया। 

 

Read Also : Delhi-NCR में वर्क फ्रॉम होम, कंस्ट्रक्शन पर रोक, बंद होंगी फैक्ट्रियां, प्रदूषण रोकने का दिल्ली सरकार का फॉर्मूला

 

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की खासियत

  • लखनऊ से पूर्वी यूपी के आखिरी छोर पर बसे गाजीपुर को जोड़ने वाले 340 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे से कुल 9 शहर प्रदेश की राजधानी से कनेक्ट हो जाएंगे।
  • यही नहीं आगरा-लखनऊ और यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए गाजीपुर तक के लोग सीधे दिल्ली से कनेक्ट होंगे।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 340 किलोमीटर की लंबाई के साथ मौजूदा वक्त में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बन गया है।  
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत कुल 18 फ्लाईओवर 7 रेलवे ओवर ब्रिज (ROB), 7 बड़े पुल, 118 छोटे पुल, 13 इंटरचेंज (6 टोल शामिल), 05 रैंप प्लाजा, 271 अंडरपास, और 503 पुलिया बनाई गई हैं।
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनने के बाद गाजीपुर से लखनऊ की करीब करीब 4 घंटे में पूरी हो सकेगी।
  • हाईवे पर अधिकतम रफ्तार अधिकतम मानक रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है। 
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की शुरुआत लखनऊ में सुल्तानपुर रोड (एनएच- 731) के पास चांद सराय गांव है। जबकि ये एक्सप्रेस-वे गाजीपुर जिले में यूपी बिहार की सीमा से 18 किलोमीटर पहले हैदरिया गांव में समाप्त होता है। 
  • भारतीय वायुसेना के विमान एवं अन्य विमान आपात लैंडिंग के लिए सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 3.5 कि.मी. की एक एयर स्ट्रिप बनायी गयी है। 
  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण (upeida) की तरफ से 13 इंटरचेंज और 11 स्थानों पर टोल की व्यवस्था की गई है।
  • इसमें 6 स्थानों पर टोल प्लाजा और 5 जगहों पर रैंप प्लाजा बनाए गए हैं।
  • इसकी कुल लागत 22,494.66 करोड़ रुपए है। Read Also : इससे शर्मनाक कुछ नहीं : महाराष्ट्र में 16 साल की लड़की के साथ 400 लोगों ने किया बलात्कार, 3 आरोपी गिरफ्तार

 

पीएम के भाषण की बड़ी बातें

  • पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों को पक्के घर मिलें, गरीबों के घर में शौचालय हों, महिलाओं को खुले में शौच के लिए बाहर ना जाना पड़े, सबके घर में बिजली हो, ऐसे कितने ही काम थे, जो यहां किए जाने जरूरी थे। लेकिन मुझे बहुत पीड़ा है, कि तब यूपी में जो सरकार थी(सपा सरकार), उसने मेरा साथ नहीं दिया।
  • पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे के मंच से पीएम मोदी ने यूपी की पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि यूपी के विकास के लिए वह कई योजनाएं लागू करना चाहते थे लेकिन तब की सरकार ने मेरा साथ नहीं दिया। विकास में साथ देना तो दूर उन्‍हें तो मेरे बगल में खड़े रहने में भी वोट बैंक के नाराज होने का डर लगता था।
  • पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार के लोगों के लिए उत्‍तर प्रदेश का मतलब सिर्फ अपना परिवार होता था। 
  • पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जिन किसान भाई-बहनों की भूमि इसमें लगी है, जिन श्रमिकों का पसीना इसमें लगा है, जिन इंजीनियरों का कौशल इसमें लगा है, उनका भी मैं बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं। पीएम मोदी बोले कि पूरी दुनिया में यूपी और यूपी के लोगों के सामर्थ्‍य पर जरा भी संदेश हो तो यहां सुल्‍तानपुर में आकर देख सकता है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि ये एक्सप्रेस-वे यूपी के विकास का एक्सप्रेस-वे है, ये एक्सप्रेस-वे यूपी के प्रगति का एक्सप्रेस-वे है, ये एक्सप्रेस-वे यूपी की मजबूत होती अर्थ व्यवस्था का एक्सप्रेस-वे है। ये एक्सप्रेस-वे यूपी की शान है, ये यूपी का कमाल है, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को यूपी की जनता को समर्पित करते हुए अपने आप को धन्य महसूस कर रहा हूं।
  • पीएम ने कहा कि कुछ देर में यहां से विमानों की गर्जना उन लोगों के लिए होगी जिन्होंने डिफेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर को दशकों तक नजरअंदाज किया। Read ALso : Meerut: मैरिज हॉल में दूल्हे की भांजी से दुष्कर्म के बाद हत्या, बाथरूम में मिला नग्न शव, वहीं नशे में धुत पड़ा था आरोपी

 

सीएम योगी ने भी किया संबोधित 

सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सिर्फ आवागमन का माध्यम नहीं बल्कि पूर्वी उ.प्र. जो आज़ादी के बाद से भौतिक विकास के मापदंडों को पूरा करने में विफल रहा था। उस पूर्वी उ.प्र. को विकास की नई जीवन रेखा के रूप में स्थापित किए जाने वाले प्रयास का हिस्सा होगा। सीएम योगी ने कहा कि पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे से यूपी के विकास को रफ्तार मिलेगी। उन्‍होंने प्रदेश में अपनी सरकार के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियों का उल्‍लेख किया और कहा कि कोविड काल की चुनौत‍ियों के बावजूद पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे का काम 3 साल में पूरा किया गया। इस एक्‍सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान उतर रहे हैं।

 

10 जिलों को जोड़ेगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे Purvanchal Expressway Route

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे देश की राजधानी दिल्ली को मथुरा, आगरा, लखनऊ, आजमगढ़ के रास्ते सीधे गाजीपुर से जोड़ेगा। इससे लखनऊ से गाजीपुर तक की यात्रा सिर्फ साढ़े चार घंटे में पूरी की जा सकेगी। लखनऊ के चांद सराय से शुरू होकर गाजीपुर तक पहंचने वाले इस एक्‍सप्रेस-वे को बनाने पर 22 हजार 497 करोड़ रुपए का खर्च आया है। लखनऊ से गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण करीब पांच साल पहले शुरू हुआ था। यह एक्‍सप्रेस- वे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्‍या, सुल्‍तानपुर, अम्‍बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर प्रदेश के कुल नौ जिलों से गुजरेगा। अभी एक्‍सप्रेस-वे छह लेन का है जिसे बाद में बढ़ाकर आठ लेन तक किया जा सकेगा। फिलहाल इस एक्‍सप्रेस-वे को टोल टैक्स से मुक्‍त रखा गया है। 

 

एक्सप्रेसवे पर 3-3 एयर स्ट्रिप वाला पहला राज्य बना यूपी

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे यूपी का तीसरा रनवे वाला एक्सप्रेस-वे है, जहां लड़ाकू विमान लैंडिंग और टेक ऑफ कर सकेंगे। सुल्तानपुर जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 3.5 कि.मी. की एक एयर स्ट्रिप बनायी गयी है, जिसमें भारतीय वायुसेना के विमान एवं अन्य विमान आपात लैंडिंग कर सकेंगे। इस एयर स्ट्रिप के बनने के बाद एक्सप्रेस वे पर 3-3 एयर स्ट्रिप वाला यूपी देश का पहला राज्य बन गया है। इससे पहले आगरा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान उतर चुके हैं। भारतीय वायुसेना आगरा एक्सप्रेस-वे पर मिराज 2000, जगुआर, सुखोई-30 और सुपर हरक्यूलिस जैसे जहाज सफलतापूर्वक उतार चुकी है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।