उत्तर रेलवे ने दैनिक यात्रियों के लिए फिर से शुरू की MST व QST सेवा

उत्तर रेलवे ने दैनिक यात्रियों की परेशानी को देखते हुए एमएसटी और क्यूएसटी सेवा शुरू कर दी है। इससे अब रोजाना ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट की लाइन में नही लगना पड़ेगा।
 | 
northern railway

whatsapp gif

उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को दैनिक यात्रियों के लए MST व QST(मासिक व त्रैमासिक सीजन टिकट)की सुविधा फिर से शुरू कर दी है। दैनिक रूप से ट्रेन मे सफर करने वाले यात्रियों को टिकट की लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और उनका सफर आसान होगा।

 

उत्तर रेलवे (Northern Railway) मुरादाबाद के सीनियर डीसीएम ने बताया कि कोरोना की वजह से MST (Monthly Season Ticket ) व QST(Quarterly Seasons Tickets) बंद किया गया था लेकिन हेडक्वार्टर ने निर्णय लिया है कि आज से कुछ ट्रेनों में MST व QST जारी किया जाए।" उन्होंने का की अब दैनिक यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। पढ़ें - IDFC FIRST BANK में खोलिए बचत खाता और लीजिए 66% ज्यादा ब्याज, Credit Card भी लाइफटाइम फ्री।

 

वहीं, एक यात्री ने बताया कि वह रोजाना गाजियाबाद जाता था। एमएसटी की सेवा रेलवे द्वारा बंद होने के कारण उसे ट्रेन के टिकट लेने में समस्या होती थी जिसके चलते वह बस से जाता था। बस का किराया काफी महंगा था। अब एमएसटी से उसकी परेशानी खत्म हो गई है।  Read also : जदयू यूपी में 100 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, केसी त्यागी ने कहा भाजपा के साथ हमारी चर्चा हो चुकी है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।