Wrestler Nisha Dahiya ने इंस्टग्राम पर वीडियो शेयर किया, कहा- 'मैं पूरी तरह ठीक हूं, सीनियर नेशनल खेलने गोंडा आई हूं'

Nisha dahiya ने अपने इंस्टाग्राम पर रेस्लर साक्षी मलिक के साथ एक वीडियो मैसेज अपलोड किया है। जिसमें वह खुद को एक दम सही सलामत बता रहीं हैं।
 | 
National Level Wrestler Nisha Dahiya Shot Dead
हरियाणा के सोनीपत में बुधवार शाम को नेशनल रेसलर खिलाड़ी व उसके भाई की गोली मारकर हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। असल में जिस निशा दहिया के फोटो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं वह यूपी के गोंडा में चैंपियनशिप खेल रहीं हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर रेस्लर साक्षी मलिक के साथ एक वीडियो मैसेज अपलोड किया है। जिसमें वह खुद को एक दम सही सलामत बता रहीं हैं। उन्हें उस खबर को लेकर फेक बताया है।

 

जानकारी हो कि कुछ समय पर हरियाणा के खरखोदा क्षेत्र में एक स्टेडियम के पास नेशनल महिला रेस्लर निशा दहिया, उनके भाई और मां पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। जिसमें निशा दहिया और उनके भाई की मौत हो गई जबकि मां की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबर सोशल मीडिया पर आई परंतु इस खबर में एक चूक रहीं कि जिस निशा दहिया का फोटो होना था उसकी जगह इंटनेशनल महिला रेस्लर निशा दहिया का फोटो वायरल हो गया। 

 

इतना ही नहीं खबर को अखबरों की वेबसाइट से लेकर बड़े-बड़े न्यूज चैनलों ने उसी फोटो के साथ चलाया। जब खबर निशा दहिया के परिवार तक पहुंची तो उन्होंने वह फोटो उसका होने से इंकार कर दिया। उसके बाद स्पष्ट हो सका कि जिस निशा दहिया के यह फोटो हैं वह गोली से दम तोड़ने वाली निशा दहिया नहीं है। यह भी पढ़ें - खरखोदा में डबल मर्डर: कुश्ती की नेशनल खिलाड़ी और उसके भाई की गोली मारकर हत्या, मां की हालत नाजुक।

 

तीन दिन पहले विदेश से लौटी हैं निशा दहिया

खबर सोशल साइट्स पर ट्रेंड करने लगी। खबर जब इंटरनेशनल प्लेयर निशा दहिया के परिजनों के पास पहुंची तो उन्होंने निशा दहिया की उपस्थिति यूपी के गोंडा में बताई। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले निशा दहिया ने किसी इंटरनेशनल चैंपियनिशप से स्वर्ण पदक जीतकर लौटीं हैं। वह ऐयरपोर्ट से सीधा उत्तर प्रदेश के गोंडा में हो रही चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने चली गई।  Read Also : UP: चुनाव से पहले इन 2 जिलों में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम, जाने कैसे काम करती है आयुक्त प्रणाली

nisha dahiya

मैं पूरी तरह ठीक हूं

निशा दहिया ने साक्षी मलिक के साथ अपने इंस्टग्राम पर एक वीडिया जारी कर अपनी सही सलामत होने की जानकारी दी। निशा ने लिखा कि मैं गोंडा में हूं और पूरी तरह से सुरक्षित हूं। खबर जो वायरल हो रही है वह फेक है।  Read Also : मेरठवासियों ने Google पर सबसे ज्यादा सर्च किए Satta से जुड़े Keywords, जमकर चल रही Online Gambling Website

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।