Omicron : 89 देशों में पहुंचा ओमिक्रॉन, NCSC ने कहा भारत में फरवरी तक कोरोना की तीसरी लहर, 2 लाख से ज्यादा मरीज मिलेंगे, पढ़ें

Third wave in India : नेशनल कोविड सुपरमॉडल कमिटी (NCSC ) के मुताबिक  देश में तीसरी लहर के दौरान 2 लाख मामले रोजाना आ सकते हैं।
 | 
omicron
ओमिक्राॅन  (Omicron) ने फिर से दुनियां को खतरे में डाल दिया है। अभी तक 89 देशों और भारत के 12 राज्यों में कोरोना का ओमिक्रॉन वेरियंट पहुंच गया है। इस चिंता के बीच नेशनल कोविड सुपरमॉडल कमिटी (National Covid-19 Supermodel Committee)  ने भी चेतावनी जारी की है। जिसमें कहा है कि भारत में बहुत तेजी से इसका विस्तार हो रहा है। फरवरी माह में यही वेरियंट तीसरी लहर (Third Wave of Corona) का कारण बन सकता है। जिसमें हर दिल कई लाख संक्रमित मिलेंगे।

 

फरवरी 2022 तक तीसरी लहर

नेशनल सुपरमॉडल कमिटी ने कहा है कि भारत में 143 मामले सामने आ चुके हैं। कई राज्यों में संदिग्धों के सैंपल भेजे गए हैं। जिसमें संख्या और बढ़ सकती है। कमिटी का कहना है कि अगर ओमिक्रॉन की यही रफ्तार रही तो फरवरी 2022 में तीसरी लहर आ सकती है। उस समय यह वेरियंट पीक पर होगा। also read : NCRTC ने वाराणसी में लगी प्रदर्शनी में कहा- 17 किमी. प्राथमिक खंड 2023 तक हो जाएगा शुरू, मेरठ में बनेंगे 13 स्टॉप

Omicron in India

रिपोर्ट का दावा डेल्टा वेरियंट से आगे निकल जाएगा

WHO ने शुक्रवार को  'एनहैंसिंग रेडिनेस फॉर ओमीक्रोन (बी.1.1.529): टेक्निकल ब्रीफ एंड प्रायोरिटी एक्शन्स फॉर मेंबर स्टेट्स' रिपोर्ट में कहा कि अभी से हालात बिगड़ते दिख रहे हैं। जिस तरह से इस वेरियंट का विस्तार हो रहा है। यह डेल्टा से कहीं अधिक संक्रमित करने वाला है। यह डेल्टा वेरियंट की तुलना में आगे निकल जाएगा। 16 दिसंबर तक ओमिक्रॉन 89 देशों में फैल चुका है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक सामुदायिक प्रसारण वाले क्षेत्रों में इसके मामलों की संख्या 1.5 से 3 दिनों में दोगुनी हो रही है।

omicron

26 नवंबर को पहली बार हुई पहचान

जानकारी के अनुसार 26 नवंबर को ओमिक्रॉन वेरियंट ऑफ कंसर्न घोषित किया था। मात्र 24 दिनों के भीतर ही यह दुनिया के 89 देशों में फैल गया । भारत में 12 राज्यों में 143 लोगों में इसकी पहचान हो चुकी है। अभी बढ़ने की आशंका है। नेशनल कोविड सुपरमॉडल कमिटी ने कहा है कि अभी से ही सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। also read : Ola Electric Scooter की डिलिवरी शुरू, इतनी है Ola S1 मॉडल की कीमत, देखें

 

ठोस स्वास्थ्य एवं सामाजिक उपाय ही इसकी रोकथाम : पूनम खेत्रपाल

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि देश ठोस स्वास्थ्य एवं सामाजिक उपायों से ओमिक्रोन को फैलने से रोक सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान सबसे अधिक जोखिम वाले लोगों की सुरक्षा पर केंद्रित रहना चाहिए।      

omicron test

डेल्टा को रिप्लेस कर रहा ओमिक्रॉन

नेशनल कमिटी का कहना है कि ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। करीब 7500 कोरोना के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। ओमिक्रॉन ने डेल्टा वेरियंट को रिप्लेस करना शुरू कर दिया है। कमिटी ने चेताया कि तीसरी लहर का कारण ओमिक्रॉन ही हो सकता है। उन्होंने एक सीरो सर्वे के आधार पर कहा कि हमारे देश में बहुत कम लोग बचे हैं जो अब तक डेल्टा के चपेट में नहीं आए हैं।। ओमिक्रॉन के बारे में कहा गया है कि लहर के दौरान 2 लाख मामले रोजाना आ सकते हैं।

dr vinit

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।