आरक्षण में बहुत बड़ा बदलाव करने जा रही मोदी सरकार! 4 हफ्ते में होगा अहम फैसला

 गुरुवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह क्रीमी लेयर (EWS आरक्षण) को बढ़ाने पर विचार कर रही है। अभी तक क्रीमी लेयर की सीमा 8 लाख रुपये है।

 | 
modi
मोदी सरकार आने वाले 4 हफ्तो में EWS आरक्षण (Economically Weaker Section) बढ़ाने पर फैसला ले सकती है। वहीं इसे देखते हुए NEET PG की काउंसिलिंग 4 हफ्ते तक रोक (NEET COUNSELLING 2021) दी गई है। गुरुवार को केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वह क्रीमी लेयर को बढ़ाने पर विचार कर रही है।

 

अभी 8 लाख है क्रीमी लेयर की सीमा (EWS)

अभी तक क्रीमी लेयर की सीमा 8 लाख रुपये है, लेकिन कुछ लोग इसमें 10 लाख तो कुछ लाोग इसे 12 लाख तक करने की मांग कर रहे हैं। अभी तक जिस उम्मीदवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से कम थी उसे ईडब्यूएस (Economically Weaker Section) में रखा जाता था। Read Also : Sex Racket: बांग्लादेश से लाते हैं लड़कियां, कोडवर्ड 'गाड़ी', ड्रग्स देकर दिनभर में 10 लोगों संग सेक्स को करते थे मजबूर

 dr vinit new

बड़े वर्ग को होगा फायदा

दरअसल सॉलिसिटर जनरल तषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का क्राइटेरिया बदलने जा रही है। अभी तक क्रीमी लेयर की सीमा 8 लाख रुपये है, लेकिन इब सरकार इस 8 लाख वाली लिमिट को बढ़ाने जा रही है। अगले चार हफ्ते में इस पर फैसला आ जाएगा और एक बड़े वर्ग को इसका फायदा होगा और सभी को समान अवसर मिल जाएगा। हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि सरकार क्रीमी लेयर में कितना बदलाव करेगी। Read Also : भारत का नया रिकार्ड : पुरुषों से ज्यादा हुई महिलाओं की संख्या, सर्वे के अनुसार देश की जनसंख्या लगभग स्थिर

 

NEET PG काउंसिलिंग भी आगे बढ़ाई

उधर NEET PG काउंसिलिंग को भी 4 हफ्ते आगे बढ़ा दिया गया है। सरकार का ईडब्यूएस में बदलाव का फैसला नीट पीजी काउंसिलिंग से सीधे जुड़ा हुआ है। दरअसल नीट काउंसिलिंग 2021 में ईडब्ल्यूएस आरक्षण को लेकर विवाद चल रहा है, जिसस पर कोर्ट भी 8 लाख रुपये सालाना आय के फैसले पर सरकार से दोबारा विचार करने को कहा था। Read Also : Narayana Business School - मैनेजमेंट स्टडीज में उत्कृष्टता की मिसाल, MBA के लिए है बेस्ट बिजनेस स्कूल

 

उसके बाद ही केंद्र ने कोर्ट को क्रीमी लेयर की समीमा बढ़ाने की जानकारी दी।सॉलिसिटर जनरल तषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट केा बताया कि जब तक EWS आरक्षण को लेकर कोई फैसला नहीं हो जाता तब तक नीट की काउंसिलिंग नहीं होगी। Read Also: महंगा हुआ Parle बिस्किट, पैकेट का वजन भी हुआ कम, जानें कितनी बढ़ी कीमत

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।