तमिल संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं मोदी और आरएसएस : राहुल गांधी

 | 

तामिलनाडु में 6 अप्रैल को चुनाव हैं, ऐसे में सभी पार्टियों का चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी में प्रचार रैली की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री प्लानिस्वामी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि वह मोदी और आरएसएस तमिल संस्कृति, भाषा और इतिहास को कुचल देना चाहते हैं।

राहुल ने कहा कि, दिल्ली की सरकार तमिल कल्चर का सम्मान नहीं करती है। उनके पास एक सीएम हैं, जो वही करते हैं, जैसा दिल्ली सरकार उनसे कहती है। राहुल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम (ईके पलानीस्वामी) प्रदेश को रिप्रेजेंट नहीं करते हैं। वह बस वही करते हैं, जो मोदी उनसे करने के लिए कहते हैं।

तमिल संस्कृति को खत्म करना चाहते हैं मोदी और आरएसएस : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री को लगता है कि तमिलनाडु उनके टेलीविजन की तरह है, वे रिमोट उठाएंगे और जो चाहेंगे कर सकते हैं। वो वॉल्यूम बढ़ाएंगे और दूसरी तरफ से सीएम जोर से बात करने लगेंगे। वो सोचते हैं कि तमिलनाडु के लोगों को नियंत्रित कर सकता हूं, लेकिन अब लोग रिमोट से बैटरी निकालकर फेंकने जा रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं रात में सोने जाता हूं तो मुझे 30 सेकेंड में नींद आ जाती है, क्योंकि मैं मिस्टर मोदी से नहीं डरता हूं। तमिलनाडु के सीएम को कितना समया लगता है? वो रात में ठीक से सो नहीं सकते हैं। क्योंकि वो ईमानदार नहीं हैं। मुख्यमंत्री ईमानदार नहीं हैं, इसलिए वो मिस्टर मोदी के खिलाफ खड़े नहीं हो सकते हैं। राहुल गांधी ने खुद को ईमानदार बताते हुए कहा कि यही वजह है कि नरेंद्र मोदी मुझ पर शिकंजा नहीं कस सकते हैं और लगातार निशाना साधते रहते हैं।

राहुल ने कहा, 'एक आदमी जो सिर्फ मोदी के सामने सिर झुकाता हो, वह तमिलनाडु को रिप्रेजेंट नहीं कर सकता। उन्हें (पलानीस्वामी) आरएसएस को तमिल संस्कृति का अपमान नहीं करने देते रहना चाहिए। मोदी कहते हैं, 'एक देश, एक संस्कृति, एक इतिहास'। क्या तमिल भारतीय भाषा नहीं है? क्या तमिल का इतिहास भारतीय नहीं है या तमिल संस्कृति भारतीय नहीं है? एक भारतीय होने के नाते मेरा कर्तव्य है कि मैं तमिल संस्कृति की रक्षा करूं।'

राहुल ने कहा कि मुझे बताया गया कि जब के कामराज (कांग्रेस के भूतपूर्व अध्यक्ष) जी की मौत हुई तो उनका पूरा सामान मात्र एक सूटकेस में आ गया। उन्होंने कहा कि एक ऐसा नेता (कामराज) जो सही मायने में तमिल लोगों और उनकी आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने अपने लोगों के लिए लड़ाई लड़ी। इस तरह के नेता को तमिलनाडु का मुख्यमंत्री होने की जरूरत है। अपने कन्याकुमारी दौरे के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। नागरकोइल जाते वक्त राहुल अचंगुलम गांव में रुक गए। वहां उन्होंने पल्मायरा ताड़ का फल भी खाया।

नरेंद्र मोदी चीन से डरे हुए हैं’: प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि चीन की घुसपैठ पर मोदी की पहली प्रतिक्रिया थी कि भारत में कोई नहीं घुसा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे चीन को यह संकेत गया कि भारत के प्रधानमंत्री उससे डरे हुए है। यही कारण था कि चीन ने आगे की बातचीत में सौदेबाजी करनी शुरू कर दी।

34 सीटें हैं। जिसमें सत्ताधारी ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के पास 136 विधायक हैं। वहीं प्रमुख विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के पास 89 विधायक हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।