मध्यप्रदेश के इंदौर और राजधानी भोपाल में फिर से कोरोना के केस बढ़नें लगे हैं। जिसको लेकर प्रशासन तो सख्त हो गया है परंतु विधायकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। इतना तो तब है जब मुख्यमंत्री स्वयं मास्क लगाने की अपील करते दिख रहे हैं। मंगलवार को कई विधायक व मंत्री बिना मास्क लगाए ही विधानसभा के बजट सत्र में पहुंच गए। वहीं, जब एक मंत्री से मास्क को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा मैं रोजाना हनुमान चालिसा का पाठ करती हूं, इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर बिना मास्क के विधानसभा पहुंची थीं। जब ठाकुर को बताया गया कि मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव की सावधानी बरतने की अपील की है तो उन्होंने कहा, ‘मैं हनुमान चालीसा का पाठ करती हूं। प्रतिदिन शंख बजाती हूं, काढ़ा पीती हूं। गोबर के कंडे पर हवन करती हूं। इससे रोग प्रतिरोध क्षमता बढ़ती है। यह मेरा कोरोना से बचाव है। गमछा गले मे रखती हूं, अगर कोई पास आए तो मुंह पर रख लेती हूं।’
उन्होंने आगे कहा कि वेदों को 10 हजार साल पूरे हो रहे हैं। दुनिया में जिसे श्रेष्ठतम तरीके से जीना है, वह वैदिक जीवन पद्धति अपनाए। उसे कोई तकलीफ छू भी नहीं पाएगी। वहीं, विधायक रामबाई ने कहा, ‘जिसके पास हिम्मत होती है, वही कुछ कर सकता है। मास्क नहीं लगाने पर जो जुर्माना होगा, वह मैं दे दूंगी लेकिन, मास्क नहीं लगाऊंगी। मुझे घबराहट होती है।’
इंदौर में फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं कोरोना केस
इंदौर में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जब इस बारे में मंत्री ऊषा ठाकुर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लोग सड़कों पर चाट पकौड़ी खाने आ रहे। बेवजह सड़कों पर आते-जाते हैं, तभी मामले बढ़े हैं। जानकारी हो कि इंदौर में सोमवार को कोरोना के 102 नए केस सामने आए हैं।
सीएम बोले कोरोना फिर से पैर ना पसार सके, रहे सतर्क
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना फिर से पैर न पसारे, इसके लिए हम सभी को सतर्क रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमें मॉस्क जरूर लगाना चाहिए। वहीं, लगने वाले मेलों में प्रशासन से अधिक सतर्कता बरने को कहा गया है।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
