Maharashtra: जिला अस्पताल में भीषण आग, 10 बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत

 | 

महाराष्ट्र के भंडारा (Maharashtra Bhandara)एक सरकारी अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की जिंदा जलाने से मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिला अस्पताल के इस बच्चा वार्ड में 17 नवजात को रखा गया था। आग शुक्रवार और शनिवार की मध्यरात्रि करीब 2:00 बजे लगी। एक नर्स को इस वार्ड से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद इस हादसे के बारे में पता चला। जिसके बाद 17 में से 7 बच्चों को बचा लिया गया।

Maharashtra: जिला अस्पताल में भीषण आग, 10 बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत
फोटो : आजतक

यह पूरा मामला महाराष्ट्र के भंडारा जिले का है। बताया जा रहा है कि यहां जिला अस्पताल में शॉर्ट सर्किट की वजह से सिक न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) में आग लग गई। इस वार्ड में उन्हीं बच्चों को रखा जाता है, जिनकी हालत नाजुक होती है, जिनका वजन भी बेहद कम होता है.

SNCU में धुआं उठते देख ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने वार्ड का दरवाजा खोला और फौरन अस्पताल के अधिकारियों को बताया। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने अस्पताल में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें 7 बच्चों को बचा लिया गया।

अपने नवजात बच्चों की इस दर्दनाक मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोग आग लगने की घटना की जांच किये जाने की मांग कर रहे हैं। कई लोग इसे अस्पताल की लापरवाही करार दे रहे हैं.

हादसे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से बात की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर और पुलिस कप्तान से भी बात की। उद्धव ठाकरे ने मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं.

भंडारा में हुए हादसे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर शोक जताया है। उन्होंने लिखा, 'महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जिन बच्चों ने अपनी जान गंवाई है, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार वालों के साथ हैं। मैं महाराष्ट्र सरकार के अपील करता हूं कि घटना में मारे गए और घायल लोगों के परिवार को सभी संभव सहायता उपबल्ध करवाएं'।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को हौसला बंधाया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में लगी आग दुर्घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं अपने दर्द को शब्दों में नहीं लिख सकता। मेरे विचार और संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। भगवान उन्हें इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दे।

अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही

अस्पताल में मौजूद नवजात के पिता हीरा लाल ने कहा कि मुझको बताया कि मेरी बच्ची चली गई है, अभी बच्ची का डेडबॉडी देने को कहा है, यहां लापरवाही चल रही है। वहीं गुमान चौधरी ने बताया कि हमको 2 बजे इसकी सूचना मिली। मेरी नातिन की मौत हो गई है. हमें उनसे मिलने भी नहीं देते थे, 10 दिन हो गए हैं। लापरवाही हो रही है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।