किसान आंदोलन पर सचिन, लता और अक्षय जैसे सेलिब्रिटीज के ट्वीट की जांच कराएगी महाराष्ट्र सरकार, कहा BJP के दबाव में लिखा

 | 

किसानों के आंदोलन को लेकर सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, अक्षय कुमार समेत कई जानेमाने लोगों की ओर से किए गए ट्वीट्स पर राजनीति गर्मा गई है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य और मुंबई कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के दबाव में जानेमाने लोगों की ओर से ट्वीट किए गए।

यह भी पढ़ें : किसानों के खिलाफ हैं सचिन, अक्षय कुमार और अजय देवगन! आंदोलन के समर्थन में आए विदेशी सेलिब्रिटीज तो बौखला गए सभी भारतीय सितारे

महाराष्ट्र के गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने कहा है कि राज्य की इंटेलीजेंस एजेंसीज इस मामले में जांच कर सच का पता लगाएंगी। वहीं बीजेपी नेता रामकदम ने देशमुख के बयान पर पलटवार कर सख्त प्रतिक्रिया व्यक्त की है। रामकदम ने ट्वीट में पूछा है कि क्या देश हित में इन सेलेब्रिटीज का ट्वीट करना क्या अपराध है। राम कदम के मुताबिक कांग्रेस को इन हस्तियों से माफी मांगते हुए फैसले को वापस लेना चाहिए।

दरअसल किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन में पॉप सिंगर रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग समेत कई विदेशी हस्तियों ने ट्वीट किया था। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), अक्षय कुमार (Akshay कुमार) और लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) सहित विभिन्न हस्तियों ने ‘‘इंडिया टुगैदर'' और ‘‘इंडिया अगेन्स्ड प्रोपेगैंडा'' हैश टैग से सरकार के रुख के समर्थन में ट्वीट किए। इसके बाद से ही इन सितारों का विरोध होना शुरू हो गया। अब इसको लेकर सियासत तेज हो गई है।

राज ठाकरे बोले- लता-सचिन का उपयोग गलत, सरकार को अक्षय जैसे अभिनेता का करना चाहिए इस्तेमाल

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने फायदे के लिए लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर जैसे भारत रत्न प्राप्त लोगों का उपयोग करना सही नहीं है। इससे उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगती है। अगर सरकार को इस्तेमाल करना ही है तो अक्षय कुमार जैसे अभिनेता इस काम के लिए पर्याप्त हैं।

सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर प्रदर्शन, ट्वीट के बाद हुआ प्रोटेस्ट

किसानों को लेकर किए गए ट्वीट मामले में अब भारत रत्न सचिन तेंदुलकर घिरते हुए नजर आ रहे हैं। सचिन तेंदुलकर के खिलाफ उनके घर के बाहर प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन स्वाभिमानी शेतकरी संगठन (Swabhimani Shetkari Sangathan Mumbai) के कार्यकर्ता द्वारा किया गया है। स्वाभिमानी शेतकरी संगठन पूर्व सांसद राजू शेट्टी द्वारा संरक्षित है। इस प्रोटेस्ट के जरिए हाथ में बैनर लेकर सचिन के ट्वीट की निंदा की गई है। साथ ही सचिन से यह सवाल भी पूछा गया है कि किसानों के लिए आप कब ट्वीट करेंगे।

एनसीसी सुप्रीमो शरद पवार की नसीहत
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने शनिवार को कहा कि मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को किसानों के बारे में बोलने के दौरान काफी सावधानी बरती चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सचिन तेंदुलकर को सुझाव दूंगा कि उन्हें अन्य क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर बयान देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए।''

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।