MP : मध्य प्रदेश के इन शहरों में शराबबंदी, कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा ऐलान
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने धार्मिक और पवित्र शहरों में शराब पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। महेश्वर में हुई कैबिनेट की बैठक में इन 17 जगहों पर शराब की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी।
Jan 24, 2025, 21:06 IST
|

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने धार्मिक और पवित्र शहरों में शराब पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। महेश्वर में हुई कैबिनेट बैठक में इन 17 जगहों पर शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। इसके बाद उज्जैन, जबलपुर, मंदसौर समेत 17 शहरों में शराब पर प्रतिबंध लग जाएगा।READ ALSO:-ममता कुलकर्णी बनने जा रही हैं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, जानिए संन्यास के बाद क्या होगा ममता कुलकर्णी का नया नाम?
मोहन यादव सरकार ने मध्य प्रदेश के 17 शहरों में शराब पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया। इन शहरों में उज्जैन, ओंकारेश्वर, मैहर, खजुराहो, महेश्वर, ओरछा, सांची, नलखेड़ा, सलकनपुर, जबलपुर, मंदसौर आदि शामिल हैं। इसके अलावा नर्मदा नदी के दोनों किनारों पर 5 किलोमीटर के दायरे में पहले से लागू शराबबंदी नीति जारी रहेगी।
शराबबंदी का सबसे अहम फैसला
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेने से पहले ही ऐलान कर दिया था कि बैठक में सबसे अहम फैसला शराबबंदी को लेकर लिया जाएगा। आपको बता दें, उन्होंने आगे कहा कि विशेष परिस्थितियों में मंत्रियों को अपने विभाग में तबादले का अधिकार भी दिया गया है। आने वाले समय में तबादला नीति औपचारिक रूप से आ जाएगी।
इन जगहों पर शराब बैन रहेगी
नगर पालिका
- दतिया (मां पीतांबरा पीठ)
- पन्ना (जुगल किशोर मंदिर)
- मंडला (नर्मदा का प्रसिद्ध घाट)
- मुलताई (ताप्ती नदी का उद्गम स्थल)
- मंदसौर (पशुपतिनाथ मंदिर)
- मैहर (मां शारदा मंदिर)
नगर निगम
- ओंकारेश्वर (ज्योतिर्लिंग)
- महेश्वर (प्रसिद्ध नर्मदा घाट, प्राचीन मंदिर)
- मंडलेश्वर (प्रसिद्ध नर्मदा घाट)
- चित्रकूट (राम घाट, वह स्थान जहाँ राम ने अपना वनवास बिताया था)
- अमरकंटक (नर्मदा का उद्गम स्थल)
- ओरछा (रामराजा सरकार मंदिर)
ग्राम पंचायत
- सलकनपुर (बिजयासन माता मंदिर)
- बरमान कलां (नर्मदा घाट)
- लिंग (प्रसिद्ध जैन मंदिर)
- बरमान खुर्द (नर्मदा). घाट)
- कुंडलपुर (प्रसिद्ध जैन मंदिर)
- बांदकपुर (देवश्री जागेश्वर नाथ मंदिर)
शराबबंदी पर क्या बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव
मध्य प्रदेश 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी के फैसले पर न्यूज 24 से बात करते हुए सीएम ने कहा कि जनता के हित में फैसले लिए जाने चाहिए। यही सरकार का उद्देश्य होना चाहिए। मुझे संतोष है कि हम ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिससे जनता को लंबे समय तक फायदा पहुंचे। शराब की बुराइयां सभी जानते हैं। दूध-घी की दुकानें खुली हों या शराब की दुकानें बंद हों। इस शराबबंदी से राजस्व पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। हमारी सरकार सक्षम है।
मध्य प्रदेश 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी के फैसले पर न्यूज 24 से बात करते हुए सीएम ने कहा कि जनता के हित में फैसले लिए जाने चाहिए। यही सरकार का उद्देश्य होना चाहिए। मुझे संतोष है कि हम ऐसे फैसले ले रहे हैं, जिससे जनता को लंबे समय तक फायदा पहुंचे। शराब की बुराइयां सभी जानते हैं। दूध-घी की दुकानें खुली हों या शराब की दुकानें बंद हों। इस शराबबंदी से राजस्व पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। हमारी सरकार सक्षम है।