मध्यप्रदेश के इंदौर से एक मामला सामने आया है। जहां निरंजनपुर चौराहे के पास देररात पार्टी करके लौट रहे छह दोस्तों की कार सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कई युवकों के शरीर के अंग अलग हो गए। चार युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक कार में छह युवक ही सवार थे।
पुलिस के अनुसार हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद दो दोस्त सीट से उछलकर बोनट पर आ गिरे। उनमें से किसी का हाथ तो किसी का सिर धड़ से अलग हो चुका था।
गैस कटर से काटनी पड़ी कार, छह ही युवक थे कार में सवार
मध्यप्रदेश के लसूड़िया पुलिस के एसआई नरसिंह पाल ने बताया कि कार पूरी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। गैस कटर से काटने के बाद कार में से शवों को निकाला जा सका। चार युवक मौके पर मृत मिले। जबिक दो की सांसे चल रहीं थीं। अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
सभी दोस्त इंदौर के ही रहने वाले
- ऋषि (19), 129 भाग्यश्री कॉलोनी
- गोलू उर्फ सूरज (25), मालवीय नगर
- छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी (23), मालवीय नगर
- सोनू जाट (23), आदर्श मेघदूत नगर
- सुमित (30), भाग्यश्री कॉलोनी
- देव (28), 384/3 मालवीय नगर
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें
