भोपाल। बच्चों और युवाओं को शाकाहार, सदाचार एवं जैन दर्शन से जोड़ने के लिए आज से देश का सबसे बड़ा ई-शिविर आयोजित होगा। अखिल भारतीय तारण तरण दिंगबर जैन युवा सभा द्वारा आयोजित यह ई-संस्कार शिविर (e-camp) आज से 17 मई तक चलेगा।
अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित इस शिविर में सौ स्थानों पर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य प्रदेशों से एक हजार से ज्यादा विद्यार्थी ऑनलाइन इस शिविर में शामिल होंगे। शिविर में बच्चों और युवाओं को संस्कारों से जोड़ने के साथ ही जैन दर्शन, नैतिक शिक्षा, सामान्य ज्ञान का अध्ययन विद्वार करवाएंगे।
संयम जैन भोपाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन दिगम्बर दादा भाई ने बताया कि वैसे तो प्रतिवर्ष समाज में शिक्षण शिविरों का आयोजन होता है किंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के कारण शिविर को ऑनलाइन किया गया है।
तारण समाज के प्रथम ऐतिहासिक एवं सबसे बड़े ई संस्कार शिविर में समाज के साथ सभी विद्यार्थियों,युवाओं सहित साधर्मियों से रजिस्ट्रेशन कर उनके ऑनलाइन शिक्षण की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। आज से वर्गानुसार सभी की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएगी।
