सीधी हादसा : शॉर्टकट के चक्कर में संकरे रास्ते पर जा रही बस 22 फिट गहरी नहर में गिरी, 42 शव मिले

 | 

मध्यप्रदेश के सीधी में मंगलवार सुबह 54 यात्रियों से भरी बस बाणसागर नहर में गिर गई थी। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 42 शव नहर से निकाले जा चुके हैं, जबकि 7 लोग जिंदा निकाले गए हैं। बस का ड्राइवर तैरकर पानी से बाहर आया जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हादसे में कुछ शवों के बह जाने की बात भी सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक यह इस सीधी से सतना जा रही थी। हादसा रामपुर के नैकिन इलाके में सुबह करीब 7.30 बजे हुआ। चार घंटे बाद 11.45 बजे क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया। नहर की गहराई 20 से 22 फीट है। जिस वक्त हादसा हुआ, तब बहाव तेज था, लिहाजा यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला। मृतकों में 12 छात्र भी थे।

बस को संकरे रास्ते से ले जा रहा था ड्राइवर
पुलिस के मुताबिक, बस में 32 लोग बैठाए जा सकते थे, लेकिन इसमें 54 यात्री बैठा लिए गए। इतना ही नहीं बस को सीधी मार्ग पर छुहिया घाटी से होकर सतना जाना था, लेकिन ड्राइवर नहर के किनारे से बस ले जा रहा था। यह रास्ता काफी संकरा है।

SDRF और गोताखोरों की टीम रेस्क्यू में जुटी
हादसे के बाद स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। गोताखोर भी मौके पर मौजूद हैं। नहर में पानी का बहाव तेज होने की वजह से रेस्क्यू टीम को जलस्तर कम होने का इंतजार करना पड़ा। आशंका है कि तेज बहाव के कारण लोग घटनास्थल से काफी दूर बह गए होंगे। फिलहाल बाणसागर डैम से नहर का पानी रोक दिया गया है। नहर का जलस्तर कम करने के लिए इसके पानी को सिहावल नहर में भेजा जा रहा है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।