कोरोना के खतरे को देखते हुए देश में 2 हफ्ते यानी 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। यानी 14 दिन और देश लॉकडाउन रहेगा। अब देशव्यापी लॉकडाउन 54 दिन का हो गया है। गृहमंत्रालय ने साफ कहा है कि रेड जोन में किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी। इस दौरान यातायात के सभी संसाधन यानी ट्रेन, बसें, हवाई उड़ान सब बंद रहेगा।
इससे पहले 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होना था जिसको बढ़ा कर 3 मई कर दिया गया था। अब कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन 14 दिन और बढ़ा दिया गया है।
