रेलवे के VIP लाउंज में रायते में मिला जिंदा कनखजूरा...वीडियो वायरल होने पर IRCTC ने दी प्रतिक्रिया.....

 भारतीय रेलवे में मिलने वाले खाने पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। दिल्ली के एक युवक ने रेलवे के VIP लाउंज की तस्वीर शेयर की है, जिसमें रायते में जिंदा कनखजूरा (Centipede) तैरता हुआ नजर आ रहा है।
 | 
TV
रेलवे ट्रेनों में मिलने वाले खाने पर अक्सर उंगलियां उठती रहती हैं। वंदे भारत ट्रेन से लेकर आम ट्रेनों की पेंट्री कार तक में अक्सर खराब खाना परोसा जाता है। लेकिन दिल्ली के एक शख्स ने रेलवे लाउंज की एक चौंकाने वाली तस्वीर शेयर की है, जिसमें रायते के अंदर जिंदा कनखजूरा (Centipede) देखा जा सकता है। इस तस्वीर को देखकर हर कोई हैरान है। IRCTC ने भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।READ ALSO:-मेरठ : होटल हारमनी में चल रहा था अवैध कसीनो, पुलिस ने मारा छापा, रईसजादों को जुआ खिलाती मिलीं लड़कियां,1.5 करोड़ के कॉइन बरामद

 


VIP लाउंज के रायते में मिला जिंदा कनखजूरा (Centipede) 
सोशल मीडिया पर आर्यांश सिंह नाम के यूजर की पोस्ट अचानक वायरल होने लगी है। आर्यांश का कहना है कि उन्हें रेलवे के वीआईपी लाउंज में ये रायता पीने को मिला, जिसमें जिंदा कनखजूरा (Centipede)  तैर रहा था। उन्होंने IRCTC के हालिया बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय रेलवे के खाने की गुणवत्ता पहले से बेहतर हो गई है।

 


यूजर ने की शिकायत
आर्यांश ने इंस्टाग्राम पर एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि हां, इसमें कोई शक नहीं है कि भारतीय रेलवे के खाने की गुणवत्ता बेहतर हो गई है। अब वे एक्स्ट्रा प्रोटीन वाला रायता परोस रहे हैं। इसके साथ ही आर्यांश ने रायते की तस्वीर भी पोस्ट की है। आर्यांश ने एक और पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह फोटो IRCTC VIP एक्जीक्यूटिव लाउंज की है। तो आप सोच सकते हैं कि ट्रेन और पेंट्री कार में क्या हाल होगा?

 IRCTC Train Food

लोगों ने अपना खाना नहीं छोड़ा
आर्यांश का कहना है कि लाउंज के रायते में जिंदा कनखजूरा (Centipede)  देखकर वह चिल्ला पड़ा। उसने सबको खाने से रोका। जब लोगों ने रायता देखा तो वे गुस्से से भड़क गए। आर्यांश ने कहा कि लोग वाकई पागल हैं। उन्होंने मेरा रायता देखा, लाउंज वालों को डांटा और फिर अपना खाना खाने चले गए।

 

IRCTC ने उस व्यक्ति से स्टेशन का नाम और लोकेशन पूछा
Aryansh की पोस्ट पर IRCTC ने भी जवाब दिया है। IRCTC ने आर्यांश से स्टेशन का नाम और लोकेशन पूछा है। IRCTC ने आर्यांश की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि हमें आपकी असुविधा के लिए खेद है। कृपया खाने की रसीद, बुकिंग डिटेल, स्टेशन का नाम और अपना फोन नंबर हमारे साथ शेयर करें ताकि हम इस पर तुरंत कार्रवाई कर सकें।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।