भारतीय रेलवे (Indian Railway ) उच्च घनत्व नेटवर्क पर ट्रेनों की गति को उन्नत करने का प्रयास कर रहा है। जिसके चलते अनेक ट्रेनों पर गति बढ़ाने के टेस्ट किए जा रहे हैं।
रेलवे ( Railway ) ने प्रयागराज- नई दिल्ली एक्सप्रेस (Prayagraj – New Delhi Express ) के गति को बढ़ाया है। जिसका रेलवे ने बुधवार रात को ट्रायल लिया। जिसमें प्रयागराज- नई दिल्ली एक्सप्रेस (Prayagraj – New Delhi Express ) 130 किमी. प्रति घंटे की गति से दौड़ी।
छोटे दुकानदार इस तरह बढ़ा सकते हैं अपना कारोबार, ICICI Bank की शानदार पहल
पहली 24 कोच ट्रेन है जो इस गति पर चलेगी
भारतीय रेलवे (Indian Railway ) के अधिकारियों के मुताबिक प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 24 कोच वाली पहली ट्रेन है जिसे 130 Kmph पर चलाने के लिए अपग्रेड किया गया है। बताया कि गति बढ़ने से यात्रा का समय घटेगा। जिसका फायदा रेलवे व यात्रियों को होगा।
अपनी पूरी गति से प्रयागराज एक्सप्रेस की झलक देखें —
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Khabreelal न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए Khabreelal फेसबुक पेज लाइक करें
