प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी रेड, 1700 करोड़ की काली कमाई पकड़ी, तहखाने में कीमती मूर्तियां और कालीन मिले

 | 

राजस्थान में आयकर विभाग ने प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया। 200 कर्मचारियों की 50 टीमों ने सराफा कारोबारी और रियल एस्टेट डवलपर के यह 5 दिन तक जांच करते हुए करीब 1700 करोड़ की काली कमाई का भांडा फोड़ क़िया। टीम को सराफा कारोबारी के घर पर एक तहखाना भी मिला, जिसमें करीब 700 करोड़ रुपये की जायदाद मिली।

विभाग के अनुसार ये छापे शहर के तीन बड़े कारोबारी समूहों सिल्वर आर्टग्रुप, चोरडिया ग्रुप और गोकुल कृपा ग्रुप पर की गई। छापेमारी के दौरान आईटी विभाग की टीम एक तहखाने तक भी जा पहुंची, जिसमें कई कीमती वस्तुएं मिली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तहखाने में करीब 700 करोड़ रुपए की संपत्ति हो सकती है। बता दें कि जयपुर पुलिस ने तहखाने में मूर्तियां, कालीन, कीमती स्टोन और बहुमूल्य पदार्थों के बारे में जानकारी मांगी है ताकि ये पता चल सके कि ये माल कहां से आया है और इनकी सप्लाई कहां होती थी।

माना जा रहा है कि ये राजस्थान के इतिहास में हुई अबतक की सबसे बड़ी छापेमारी है। विभाग की यह कार्रवाई पांच दिनों तक चली। इसमें 200 कर्मचारियों के साथ 50 टीमें लगातार पांच दिनों तक कागजातों और दस्तावेज को खंगालती रही। इनकम टैक्स अफसरों के अनुसार इन ग्रुपों के ऑफिसों से जो कागजात जब्त हुए हैं उसमें करीब 200 करोड़ के लेन-देन की पर्चियां मिली हैं। यहां पर लगे हुए सबी सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए गए हैं, जिनका अध्ययन किया जाएगा। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।