Cryptocurrency Ban in India? शीतकालीन सत्र में बिल पेश करने वाली है सरकार, अन्य 25 विधेयक भी सूचीबद्ध, जानें

Cryptocurrency Ban in India: संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा और इसके 23 दिसंबर को समाप्त होने की संभावना है।
 | 
cryptocurrency
Cryptocurrency Ban in India:  क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में निवेशकों को सरकार बड़ा झटका दे सकती है। जानकारी है कि सरकार शीतकालीन सत्र के लिए 26 विधेयक सूचीबद्ध कर रही है जिसमें से कृषि कानूनों के अलावा क्रिप्टोकरेंसी एवं अधिकारिक डिजिटल मुद्रा विनियम विधेयक 2021 (Cryptocurrency and Regulation of Official Digital Currency Bill 2021) भी शामिल है। इस खबर के बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार में बड़ा गिराव देखा जा रहा है। जानकारी हो कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भारतीय रिजर्ब बैंक द्वारा जारी आधिकारिक डिजिटल मुद्रा के सृजन के लिए एक सहायक ढांचा सृजित करने की बात कही गई है। अब देखना है कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों के बारे में क्या कुछ व्यवस्था करेगी या नहीं।

 

पीएम ने अधिकारियों के साथ की थी बैठक

जानकारी हो कि इंडिया में अभी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के उपयोग के संबंध में न तो कोई प्रतिबंध है और न ही कोई नियमन की व्यवस्था है। इस पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की थी और संकेत दिया था कि इस मुद्दे से निपटने के लिये सख्त विनियमन संबंधी कदम उठाये जाएंगे। जिसका अब समय आ गया है। सरकार इसी संसद सत्र में इन सूचीबद्ध विधेयकों को पास करवा सकती है। यह भी पढ़ें - हर साल कबाड़ होंगे 24 हजार वाहन, Maruti Suzuki ने नोएडा में शुरू किया स्क्रैपिंग प्लांट, पढ़ें

27 साल के विटालिक बुटेरिन ने भारत की मदद के लिए Cryptocurrency में दान करे 75 अरब; यह इतिहास की सबसे बड़ी डोनेशन

सरकार निवेश के लिए करेगी प्रावधान


सरकार की मंसा से साफ है कि क्रिप्टोकरेंसी का खेल अब ज्यादा दिन नहीं चल सकेगा। क्रिप्टोकरेंसी संबंधित इस बिल में आरबीआई की ओर से सरकारी डिजिटल करेंसी (Digital currency) में निवेश करने और उसको चलाने के लिए भी फ्रेमवर्क में प्रावधान किए जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही इसके टेक्निकल इस्तेमाल में सरकार कुछ ढील भी दे सकती है। लोकसभा के बुलेटिन में इसको लेकर पूरी जानकारी दी जाएगी।  यह भी पढ़ें - 499 रुपये में करें Bounce Infinity इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग, 2 दिसंबर को हो रहा लॉन्च, Ola S1 से होगी टक्कर

 

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में देखने को मिल रही गिरावट


सरकार के इस फैसले के बाद क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बड़डी गिरावट देखने को मिली। बिटकॉइन (Bitcoin), शीबा इनु(Shiba Inu), USDT, डडॉजकॉइन (Dodgecoin), इथेरियम(Ethereum), वजीरएक्स टोकन(WazirX Token), कॉरडानो(Cordano), रिप्पल(Ripple), बिटटॉरेंट (BitTorrent) सभी में भारी गिरावट देखी जा रही है बताया जा रहा है कि आज के कारोबार में करेंसी में 18 से 25 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है।

44 लाख रुपये की हुई दुनिया की सबसे महंगी Cryptocurrency Bitcoin, एक साल में 1100% बढ़ी कीमतें

कृषि कानून वापस लेने के बाद भी किसानों का आंदोलन जारी

लोकसभा सचिवालय के बुलेटिन के अनुसार, सत्र के दौरान तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने से संबंधित विधेयक पेश किये जाने के लिये सूचीबद्ध है। गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर महीने में केंद्र सरकार ने विपक्षी दलों के भारी विरोध के बीच कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) कानून, कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून और आवश्यक वस्तु संशोधन कानून, 2020 बनाया था। तीन कृषि कानून के विरोध में पिछले करीब एक वर्ष से दिल्ली की सीमा पर किसान संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।  Read also :  Mahindra ने अक्टूबर में किया शानदार बिजनेस, बुलेरो सबसे ज्यादा बिकी, Mahindra XUV700 की 2 हफ्तों में हुई 65000 बुकिंग

 

29 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र


सत्र के दौरान राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक 2021(National Anti-Doping Bill 2021), मानव तस्करी (रोकथाम, सुरक्षा एवं पुनर्वास) विधेयक 2021(Human Trafficking (Prevention, Protection and Rehabilitation) Bill 2021), विद्युत संशोधन विधेयक 2021, उत्प्रवास विधेयक 2021 (Electricity Amendment Bill 2021, Emigration Bill 2021) आादि पेश किये जाने के लिये सूचीबद्ध है। संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा और इसके 23 दिसंबर को समाप्त होने की संभावना है। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।