यूपी के गाजियाबाद जिले के थाना सिहानी गेट में एक नवविवाहिता ने सास और पति सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप लगाया है कि शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो सास ने उसे आदेश दिया कि तुम्हे चारों बेटों के साथ जिस्मानी तालुकात बनाने होंगे। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
मामला गाजियाबाद का है थाना सिहानी गेट क्षेत्र निवासी युवती की शादी कुछ दिन पूर्व हुई थी। नवविवाहिता का आरोप है कि जब वह ससुराल पहुंची तो सास ने चारों बेटों के साथ शारीरिक संबंध बनाने को कह डाला। सास ने कहा कि उसे पति के साथ 2 जेठ 1 देवर के साथ भी संबंध बनाने होंगे। जिस पर उसने इनकार कर दिया। आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई। ससुराल पक्ष ने 3 लाख रुपए की भी मांग रख दी। दुल्हन के मुताबिक वह शादी के 20 दिन बाद ही अपने मायके आ गई।
अब सास, पति सहित 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
देवर को दिखाया और नसेड़ी बड़े भाई से करवा दी शादी
दुल्हन का आरोप है कि शादी के लिए देवर को दिखाया गया था लेकिन धोखे से शादी बड़े भाई से कर दी गई, जो नशे का आदी है। शादी के बाद जब वह ससुराल पहुंची तो सास ने चारों भाइयों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आदेश दे दिए।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें।
