गाजियाबाद: जानलेवा बना कोहरा, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर टकराई 25 गाड़ियां, 1 की मौत

 | 

Delhi NCR में शनिवार सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही। कोहरे के कारण Ghaziabad में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे (Eastern Peripheral Express Way पर 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।

शनिवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया था। इस वजह से ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर कई छोटी-बड़ी गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है।घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे कोहरे के दौरान सावधानी से वाहन चलाएं। पुलिस ने कहा है कि संभव हो सके तो इस समय यात्रा करने से बचें, लेकिन अगर घर से निकलना ही हो तो रास्ते में बाएं चलें, डीपर का इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे यात्रा करें।

बता दें कि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक कोहरा कायम रह सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।