यूपी के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में दहेज ना मिलने पर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था जबकि चार आरोपी अभी भी फरार हैं। पीड़ित परिवार थाना पुलिस पर साठगांठ का आरोप लगा रहा है। पीड़ियों ने अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है।
मामला मोदीनगर के गांव बखरवा का है
मेरठ जिले के गंगानगर थाना क्षेत्र के रजपुरा गांव निवासी हरीशचंद ने अपनी 26 वर्षीय बेटी निशू की शादी करीब एक साल पहले मोदीनगर थाना क्षेत्र के बखरवा गांव निवासी देवपाल के बेटे आदित्य से की थी। आदित्य मोदीनगर में रेलवे रोड पर कपड़े की दुकान करता है। निशू के भाई के अनुसार ससुराल पक्ष के लोग उससे आए दिन दहेज में लाखों रुपये की मांग करते हुए मारपीट करते थे। उसने कई बार परिजनों को जानकारी भी दी।
कुछ माह पूर्व वह परेशान होकर मायके में आकर रहने लगी। करीब तीन माह पहले समाज के लोगों ने बैठक की। जिसमें ससुराल पक्ष के लोगों ने आगे से किसी प्रकार की गलती ना होने की बात कही। जिस पर परिजनों ने निशू को ससुराल भेज दिया।
दहेज न मिलने पर गर्भपात कराने का आरोप
मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग लगातार निशू को दहेज के लिए मांग कर रहे थे। निशू तीन माह की गर्भवती भी थी। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति व सास ने उसका गर्भपात भी करा दिया। यह बात निशू ने फोन पर परिजनों को भी बताई थी।
बताया कि एक दिन पुलिस की कॉल आई कि निशू ने फांसी लगा ली है। जिस पर सभी परिजन मौके पर पहुंचे तो वह फंदे पर लटकी हुई थी। आरोप है कि उसके पैर बैड से छू रहे थे। इतना ही नही एक जंगले में नये स्क्रू लगाए हुए थे। परिजनों का आरोप है कि निशू की हत्या कर शव फंदे पर टांगा गया था।
फिर कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर जंगले के स्क्रू खोलकर बाहर आकर फिर से नए स्क्रू लगाए गए। जिससे निशू की हत्या नहीं बलकि आत्महत्या लगे।
तीन गिरफ्तार, चार अभी फरार
नविवाहिता के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति आदित्य, सास गीता, सुसर देवपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि इस मामले में अभी चार लोग ननद, ताऊ शिवकुमार, आकाश रोहित अभी फरार हैं। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों से साठगांठ कर ली है। इस लिए वह उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। परिजनों ने कहा कि अगर बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह अधिकारियों से इस मामले में शिकायत करेंगे वहीं, मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इस मामले की शिकायत की जाएगी।
Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें।
