मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना समेत 5 के खिलाफ FIR दर्ज, ‘अश्लील चर्चा (मजाक) करने पर हुई कार्रवाई

मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों अपने विवादित बयान के चलते विवादों में घिरे हुए हैं और अब इसी के चलते पुलिस ने रणवीर और समय रैना समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
 | 
ENT
मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। असम पुलिस ने रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना समेत पांच लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले को सख्ती से लेते हुए पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। असम के सीएम ने खुद एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।READ ALSO:-बिजनौर : डिजिटल अरेस्टिंग जैसी कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं, सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर विशेष कार्यशाला, अज्ञात कॉल से सतर्क रहने की सलाह

Ranveer Allahabadia, Samay Raina

असम राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने शेयर किया पोस्ट
असम राज्य के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने एक्स अकाउंट पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें उन्होंने बताया है कि रणवीर अल्लाहबादिया के साथ-साथ आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, समय रैना और अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के हालिया एपिसोड में कथित तौर पर 'अश्लीलता को बढ़ावा देने' के आरोप में असम पुलिस ने कार्रवाई की है।

 


यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ एफआईआर
रणवीर अल्लाहबादिया और कॉमेडियन समय रैना और अन्य इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ न केवल 'अश्लीलता को बढ़ावा देने' बल्कि इस शो में 'अश्लील चर्चा में शामिल होने' के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। सीएम बिस्वा ने अपने पोस्ट में कहा कि अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा और अन्य का भी नाम एफआईआर में दर्ज किया गया है।

 

शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट'
गौरतलब है कि हाल ही में मशहूर शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' विवादों में घिरा नजर आया। सोशल मीडिया से लेकर न्यूज मार्केट तक इस शो को लेकर चर्चा है। शो के हालिया एपिसोड में कुछ ऐसा देखने और सुनने को मिला, जिसके बाद न सिर्फ शो के दर्शक बल्कि आम जनता भी नाराज है।

 

लोगों ने किया विरोध
लोगों ने न सिर्फ शो का विरोध किया है बल्कि मेहमान बनकर आए समय रैना और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्व मुखीजा को भी खरी-खोटी सुनाई है। अब सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े सेलेब्स भी इस शो को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं और लोगों ने जो हो रहा है उस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। अब देखना यह है कि यह विवाद कहां जाकर रुकता है?
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।