देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस को लेकर आई अच्छी खबर, इस दिन से खुल सकता है एक्सप्रेसवे, सर्वे पूरा, 2.5 घंटे में पूरा होगा सफर
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे खुलने जा रहा है। इसके पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट की टीम ने फील्ड सर्वे पूरा कर लिया है। इसी महीने इसका उद्घाटन होना है।
Jan 1, 2025, 15:54 IST
|
केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI) की टीम ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का ग्राउंड सर्वे पूरा कर लिया है। सर्वे में सब कुछ ठीक मिला। उम्मीद है कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले चरण का कुछ हिस्सा इसी महीने वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे 2423 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। पहले चरण में करीब 36 किलोमीटर एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। READ ALSO:-धूम्रपान करने वाले हो जाए अलर्ट, एक सिगरेट छीन लेती है जिंदगी के इतने मिनट; एक अध्ययन रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पहले चरण में एक्सप्रेसवे दो पैकेज में बनाया जा रहा है। इसके एक पैकेज की लंबाई 14.750 और दूसरे पैकेज की लंबाई 16.850 किलोमीटर है। छह लेन वाले इस एक्सप्रेसवे में पैकेज एक 6.398 किलोमीटर और पैकेज दो 11.244 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड है। इसके खुलने से दिल्ली के कई इलाकों में जाम की समस्या दूर हो जाएगी।
इस दिन होगी शुरुआत!
केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान की टीम ने एक्सप्रेसवे का ग्राउंड सर्वे किया, जिसमें टीम ने निर्माणाधीन सड़क की तकनीकी खामियों और डिजाइन की जांच की। इस बीच सर्वे रिपोर्ट में सब कुछ ठीक पाया गया। साल की शुरुआत हो चुकी है, इसी महीने इसके खुल जाने की उम्मीद है।
केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान की टीम ने एक्सप्रेसवे का ग्राउंड सर्वे किया, जिसमें टीम ने निर्माणाधीन सड़क की तकनीकी खामियों और डिजाइन की जांच की। इस बीच सर्वे रिपोर्ट में सब कुछ ठीक पाया गया। साल की शुरुआत हो चुकी है, इसी महीने इसके खुल जाने की उम्मीद है।
एनएचएआई सूत्रों के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इसे खोला जा सकता है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का 98-99 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इसके खुलने से दिल्ली से देहरादून की दूरी काफी कम हो जाएगी और ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी।
2.5 घंटे में पहुंचेंगे दिल्ली से देहरादून दिल्ली के अक्षरधाम से देहरादून के आशारोड़ी तक एक्सप्रेसवे की लंबाई 210 किलोमीटर है। अभी दिल्ली से सड़क मार्ग से देहरादून पहुंचने में करीब 6.5 घंटे का समय लगता है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण से यह दूरी घटकर महज 2.5 घंटे रह जाएगी।
यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर से शुरू होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। यूपी से इस एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों को मंडोला के पास एंट्री प्वाइंट दिया गया है। इसका पहला चरण 31.6 किलोमीटर लंबा है।