दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे: अब छह घंटे की जगह ढाई घंटे का होगा सफर, जानें कब शुरू होगा एक्सप्रेसवे?
Delhi-Dehradun एक्सप्रेसवे को जल्द ही शुरू करने की योजना है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली और देहरादून के बीच का सफर बेहद आसान हो जाएगा और समय भी कम लगेगा।
Jan 13, 2025, 13:16 IST
|

दिल्ली और देहरादून के बीच सफर करने वाले यात्रियों को इस साल नए एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने जा रही है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम तेजी से किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन इसी महीने होना था, लेकिन फिलहाल तारीख आगे बढ़ा दी गई है। इसका काम दो चरणों में किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली और देहरादून के बीच लगने वाला समय आधे से भी कम हो जाएगा। यानी 6 घंटे का सफर 2.5 घंटे में पूरा किया जा सकेगा।READ ALSO:-मेरठ : पुलिस भर्ती में डॉक्टर ने सीना छोटा बताकर मांगे पैसे, कांस्टेबल भर्ती में मेडिकल पास कराने के लिए अभ्यर्थी से मांगे 50 हजार, चिकित्सक पर FIR
कब शुरू होगा एक्सप्रेसवे?
देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। इन्हीं में से एक है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे। इसके बनने से दिल्ली से देहरादून जाने में सिर्फ ढाई घंटे का समय लगेगा। 13000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस एक्सप्रेसवे को अगले दो महीने में पूरी तरह शुरू करने की योजना है। इससे दिल्ली-एनसीआर से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जाने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा होगा।
देश में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। इन्हीं में से एक है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे। इसके बनने से दिल्ली से देहरादून जाने में सिर्फ ढाई घंटे का समय लगेगा। 13000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस एक्सप्रेसवे को अगले दो महीने में पूरी तरह शुरू करने की योजना है। इससे दिल्ली-एनसीआर से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जाने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा होगा।
इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई करीब 210 किलोमीटर होगी। इसके दो हिस्से 32-32 किलोमीटर के होंगे। पहला हिस्सा 17 किलोमीटर का है जो दिल्ली में है। बाकी 15 किलोमीटर हिस्सा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और बागपत बॉर्डर तक होगा।
210 किलोमीटर का निर्माण
फिलहाल एक्सप्रेसवे के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। पहला चरण जो 32 किलोमीटर लंबा होगा, अक्षरधाम से ईपीई तक जाएगा। यह लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, शास्त्री पार्क, खजूरी खास और बिहारीपुर और अंकुर विहार के इलाके को कवर करेगा, जो आखिर में गाजियाबाद पहुंचेगा।
फिलहाल एक्सप्रेसवे के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। पहला चरण जो 32 किलोमीटर लंबा होगा, अक्षरधाम से ईपीई तक जाएगा। यह लक्ष्मी नगर, गीता कॉलोनी, शास्त्री पार्क, खजूरी खास और बिहारीपुर और अंकुर विहार के इलाके को कवर करेगा, जो आखिर में गाजियाबाद पहुंचेगा।
एक्सप्रेसवे का दूसरा चरण 118 किलोमीटर लंबा होगा, जो ईपीई से सहारनपुर बाईपास तक पहुंचेगा। वहीं, तीसरा चरण 40 किलोमीटर का होगा, जो गणेशपुर को सहारनपुर बाईपास से जोड़ेगा। इसके अलावा आखिरी चरण 20 किलोमीटर का होगा, जिसका इस्तेमाल देहरादून पहुंचने के लिए किया जा सकेगा। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के संबंध में जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।