COVID-19: लगेगी Vaccine की तीसरी खुराक; सभी स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को बूस्‍टर डोज देने की है तैयारी

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार सभी स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को वैक्‍सीन (Vaccine) की बूस्‍टर डोज (Booster Dose) देने की तैयारी कर रही है।

 | 
covid

whatsapp gif

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण (Corona Infection) तेजी से पांव पंसार रहा है। महाराष्ट्र के मंत्री और मुंबई की मेयर राज्य में तीसरी लहर आने का दावा कर चुके हैं। ऐसे में आम जनता के साथ ही सरकार की चिंता भी बढ़ रही है। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार देश के सभी स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को वैक्‍सीन (Vaccine) की बूस्‍टर डोज (Booster Dose) देने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बूस्टर डोर पर पर जल्‍द ही केंद्र सरकार निर्णय ले सकती है।

Vikka

 

दो डोज लेने वाले स्वास्थ्यकर्मी भी हो रहे संक्रमित

मेडिकल जर्नल नेचर में प्रकाशित खबर के मुताबिक कई देशों के वैज्ञानिकों के संयुक्‍त अध्‍ययन में कहा गया है कोरोना वैक्‍सीन की दोनों डोज लेने के बाद भी बहुत से स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी डेल्‍टा वेरिएंट के चलते संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि शोध में बताया गया है कि जो भी स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी संक्रमण की चपेट में आ रहा है उसमें गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं, लेकिन उन्‍हें आइसोलेशन में जाना पड़ रहा है। Read ALso : Assembly Election: BJP में बड़ा फेरबदल, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत इन नेताओं को यूपी की जिम्मेदारी

 

इसीलिए हो रही बूस्टर डोज की तैयारी

आईजीआईबी के निदेशक डॉ. अनुराग अग्रवाल के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों की किसी भी तरह की संभावित कमी को रोकने के लिए बूस्‍टर डोज की शुरुआत करना जरूरी है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बूस्टर डोज पर वैज्ञानिक अध्‍ययन कम होने के कारण अब भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की एक टीम इस पर काम कर रही है। टीके को लेकर गठित राष्‍ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति के एक सदस्‍य ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को कोविशील्‍ड और कोवैक्‍सीन की बूस्‍टर डोज देने की तैयारी चल रही है। Read Also : आ गई कोरोना की तीसरी लहर, मंत्री और मेयर ने किया दावा; नागपुर में दुकानें शाम 4 बजे होंगी बंद

 

ortho

मुंबई नागपुर में कोरोना की तीसरी लहर आ गई

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Mumbai Mayor Kishori Pednekar) ने दावा किया है कि मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर (Corona 3rd wave in Mumbai) आ गई है। हमें बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। उधर महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत (Maharashtra's Energy Minister Nitin Raut) ने नागपुर (Corona 3rd wave in Nagpur) में भी कोरोना की तीसरी लहर आने का दावा किया। नागपुर में दोगुनी रफ्तार से कोरोना केस मिल रहे हैं।

 

नागपुर में लगी पाबंदी

उधर नागपुर में भी अचानक से कोरोना केस में आई तेजी को लेकर सरकार और प्रशासन ने एतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। नागपुर में रेस्टोरेंट शाम 8 बजे और दुकानें शाम 4 बजे बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। उधर मुंबई और पुणे में भी लोग जिस तरह से लापरवाही कर रहे हैं यहां भी जल्द ही पाबंदियां लगाई जा सकती हैं। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।