प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपए में मिलेगा कोरोना का टीका

 | 

देशभर में प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की कीमत को लेकर काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा था। वहीं अब आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इसकी कीमत तय कर दी गई है। वैक्सीन की एक डोज 250 रुपए और 2 डोज की कीमत 500 रुपए होगी। बता दें, 60 साल से ऊपर और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को एक मार्च से 10 हजार सरकारी केंद्रों और 20 हजार से अधिक प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर टीका दिया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, एक मार्च से टीकाकरण शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इसकी आधिकारिक घोषणा में बदलाव संभव है। वहीं सरकार सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में टीका लगाने का भी सोच रही है। वैक्सीन की एक खुराक के लिए कॉस्ट-ब्रेकअप 150 रुपये बताई जा रही है और इसमें सेवा शुल्क के रूप में 100 रुपये और जुड़ जाएंगे और फिर निजी अस्पताल लाभार्थियों से कीमत वसूलेंगे।

बताया जा रहा है कि यह निर्णय राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने लिया है और सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इसकी सूचना भेजी जा रही है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।